गुमला. उपायुक्त ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सदर अस्पताल गुमला समेत जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में कई सुधार किये गये. सदर अस्पताल में नियमित वरीय प्रभारियों के निरीक्षण से व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है और ओपीडी में मरीजों की भीड़ में कमी आयी है. छोटे बच्चों के लिए प्ले एरिया का निर्माण किया गया है. स्कैन एंड शेयर सेवा में 97 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गयी है. अब अस्पताल परिसर में नयी पार्किंग व्यवस्था के लिए क्षेत्र चिह्नित किया गया है. वहीं प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित कर कुल 1326 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, ताकि खून की कमी की समस्या से जूझ रहे लोगों को आसानी से खून मिल सके. इसके अलावा अस्पताल में कई मशीनरी उपलब्ध करायी गयी है. सिकल सेल स्क्रीनिंग 99 प्रतिशत पूरी की गयी है. टीबी लक्ष्य के विरुद्ध 98 प्रतिशत स्क्रीनिंग पूरी की गयी. इधर, जिले में नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फूड सेफ्टी को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत खाद्य प्रतिष्ठानों में एक्सपायरी सामग्री की जांच, खाद्य पदार्थों में प्रतिबंधित फूड कलर के उपयोग की जांच की जा रही है. साथ ही विद्यालयों व अस्पतालों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों की भी नियमित रूप से जांच की जा रही है, ताकि आम नागरिकों, बच्चों व मरीजों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

