Gumla News| गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के इटकीरी नावाडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार, बिजली के तार की चपेट में आने से नवाडीह निवासी 45 वर्षीय बुधमन उरांव की मौत हो गयी. उनके साथ ही दो बैल भी तार के चपेट में आ गये.
मवेशी को बचाने में गयी जान
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सूरतमुनि देवी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह बुधमन खेत में हल जोतने के लिए अपने दोनों बैल लेकर जा रहे थे. इसी बीच सड़क पर बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने उनके दोनों मवेशी आ गये. बुधमन ने जब दोनों मवेशी को तड़पता हुआ देखा, तो वह भी मवेशियों को बचाने के लिए सामने आ गया, तभी करंट ने उसे भी अपने चपेट में ले लिया. इसके बाद घटनास्थल पर ही बुधमन और दोनों मवेशियों की मौत हो गयी. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा
बता दें कि गांव में जितने भी बिजली के तार लगे हैं, सभी पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. अगर जल्द ही इनका मरम्मत नहीं कराया गया, तो आने वाले समय में किसी बड़ी घटना की संभावना बनी रहेगी. घटना की जानकारी बिजली विभाग और घाघरा पुलिस को दी गई. घाघरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ करमा उरांव से पूछने पर उन्होंने कहा घटना की सूचना मिली है. विभाग के द्वारा जो भी मुआवजे का प्रावधान है, वो पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मिले इसके लिए हम सभी काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
Naxalbari Week Alert: झारखंड में नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह पर अलर्ट, एटीएस को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
Shravani Mela: ‘बोल बम’ की गूंज और आस्था का सैलाब, जानिये देवघर में क्यों लगता है भव्य श्रावणी मेला
Om Birla Jharkhand Visit: रांची पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत