29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पुल का गार्डवाल ध्वस्त, हो सकता है हादसा

67 करोड़ की लागत से बनी बाइपास सड़क पर बने कई पुल क्षतिग्रस्त

गुमला.

गुमला में 67 करोड़ रुपये की लागत से बनी बाइपास सड़क पर बने कई पुल क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सड़क भी बारिश में टूट कर बह गयी है. एक पुल का गार्डवाल ध्वस्त हो गया है, जिससे सड़क का 40 प्रतिशत हिस्सा बह गया है. अगर इसकी मरम्मत नहीं की गयी, तो इस बरसात में सड़क बह जायेगी और आवागमन बंद हो जायेगा. उर्मी चौराहा से सिलम जानेवाली सड़क पर प्रवेश करने से कुछ दूरी के बाद एक पुल बना हुआ है. उक्त पुल के बांयी ओर का गार्डवाल ध्वस्त हो गया है. पुल के नीचे किनारे की मिट्टी के जमाये रखने के लिए दोनों ओर से गार्डवाल खड़ा किया गया था. इसमें एक दीवार ध्वस्त हो गयी है. जैसा की खबर के साथ लगी तस्वीर पर देख रहे हैं कि एक ओर का गार्डवाल टूट कर जमीन पर पड़ा है. बारिश का पानी के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी कट रही है. पानी से बहाव के कारण गार्डवाल टूट रहा है. उस गार्डवाल के टूट कर गिरने से वहां पास की सड़क पर एक किनारे से क्षतिग्रस्त हो गयी है. सड़क निर्माण में जो अलकतरा व चिप्स से पीचिंग की गयी है. वह टूट कर पानी में बह रहा है और वहीं पास किनारे में गड्ढे में गिर रहा है. इस सड़क पर एक से डेढ़ किमी आगे एक और छोटा पुल बना है. उस पुल की स्थिति भी खराब है. पुल के बीचोंबीच सड़क नीचे की ओर धंस रही है. यहां देखा गया कि बड़े वाहनों का आवागमन पुल के बीच से नहीं, बल्कि पुल के किनारे से हो रहा है. इस प्रकार सिसई रोड से हवाई अड्डा के समीप से बाइपास सड़क में प्रवेश करने के बाद सड़क की कुछ दूरी पर बने पुल के ऊपर से जब बड़ा और भारी वाहन गुजरता हैं, तो पुल हिलने लगता है. इससे बड़े वाहनों के चालकों के मन में भय बना रहता है कि कहीं पुल ध्वस्त न हो जाये. साथ ही और भी कई अन्य जगहों पर सड़क एक किनारे से क्षतिग्रस्त हो रहा है. बड़े और भारी वाहनों के आवागमन से सड़क की पीचिंग का छोटा-छोटा टुकड़ा टूट-टूट कर अलग हो रहा है, जो सड़क की गुणवत्ता की पोल खोलने के साथ ही घटिया सड़क निर्माण की कहानी बयां कर रहा है. संभवत: सड़क का निर्माण करवा रहे संबंधित विभाग द्वारा सड़क की गुणवत्ता की जांच करना मुनासिब नहीं समझा गया होगा. इस कारण सड़क बनने के साथ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी है.

ध्यान नहीं दिया, तो घट सकती है घटना :

यदि समय रहते सड़क व पुल पर ध्यान नहीं दिया गया, तो संभवत: निकट भविष्य में सड़क की स्थिति और खराब हो सकती है. जो पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है. संभवत: वह पुल भी टूट कर धराशायी हो जाये. इससे जानमाल की क्षति हो सकती है. सड़क का निर्माण करवा रहे संबंधित विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें