गुमला. गुमला में पांव पसार चुका नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने नशे का कारोबार करने के मामले में शहर के घाटो बगीचा निवासी रितेश केशरी को गिरफ्तार किया है. रितेश के पिता एक ठेकेदार हैं. पुलिस ने रितेश के पास से आठ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. एसडीपीओ ने बताया कि दो सितंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि पालकोट रोड स्थित केओ कॉलेज फुटबॉल मैदान के समीप ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में स्वयं एसडीपीओ समेत थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, पुअनि संजीवन उरांव, सअनि सुनील कुमार, आरक्षी स्वर्ण सुदीप टोप्पो व समीर अंसारी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि वे लोग मौके पर पहुंचे और एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से आठ ग्राम ब्राउन शुगर मिला. मौके पर से उक्त युवक का एक मोबाइल व एक स्कूटी जब्त भी की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रितेश कुमार और घर का पता घाटो बगीचा गुमला बताया. एसडीपीओ ने बताया कि रितेश ने स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करता है. कॉलेज के पास भी वह ब्राउन शुगर बिक्री करने गया था. फिलहाल रितेश को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. नशे के अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. एसडीपीओ ने आमजनों से अपील की है कि नशे के खिलाफ जागरूक रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
शहर के एक व्यवसायी का पुत्र हुआ फरार
रितेश केशरी के साथ गुमला मेन रोड के एक जाने-माने व्यवसायी का पुत्र शशि भी था. परंतु जब रितेश को पकड़ा गया, तो शशि वहां से भाग गया. हालांकि पुलिस उसे भी खोज रही है. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा है कि फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होगा. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार रितेश का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. जेल से छूटने के बाद वह नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री में लग गया था. जेल से जमानत पर छूटे हर एक अपराधी पर पुलिस की नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

