प्रतिनिधि, गुमला/सिमडेगा झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा सिमडेगा जिला के तत्वावधान में जलडेगा स्थित शहीद विलियम लुगुन क्रांति चौक के पास सभा आयोजित किया गया. सभा में न्याय के साथ सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार, राजकीय मान सम्मान पदक पहचान, पुत्र पुत्री पोता पोती के लिए रोजी रोजगार नियोजन तथा जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए सभी को सम्मान पेंशन राशि 50-50 हज़ार रुपये सरकार से देने की मांग की गयी. संस्थापक सह प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के पुत्र पुत्री, पोता पोती की सीधी नियुक्ति करें सरकार. राज्य सरकार ने पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का गजट नोटिफिकेशन करके सम्मान दिया है. स्वीकार करते हैं. लेकिन शीर्ष पर प्राथमिकता के साथ सीधी नियुक्ति कर सरकार आंदोलनकारियों को अनुग्रहित करें. उन्होंने कहा कि सिमडेगा संघर्ष व बलिदान की भूमि है. एक और संघर्ष के लिए अभी भी तैयार है सिमडेगा. दक्षिणी छोटानागपुर प्रजामंडल की अध्यक्ष रोजलीन तिर्की ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के लिए राज्य सरकार उदार भाव से काम करें और सभी आंदोलनकारियों को जीते जी संवैधानिक अधिकार देकर सम्मानित करें. केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरोजिनी कच्छप ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों के भाव और भावनाओं का कद्र नहीं करेगी तो आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ होंगे. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी अंथन लकड़ा ने कहा कि आंदोलनकारियों के सम्मान से ही राज्य का मान सम्मान है. जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर सेनापति ने कहा कि सरकार झारखंड आंदोलनकारियों के अमर पुरोधाओं व अलग राज्य के मूल्यों को स्थापित करें. आंदोलनकारी लोक गायक जाफर खान ने क्रांतिकारी गीत गाकर झारखंड आंदोलनकारियों के इतिहास संघर्ष व बलिदान की बातों को रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

