सिसई. सिसई प्रखंड की शिवनाथपुर पंचायत में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पंचायत में मुखिया फ्लोरेंस देवी ने पंचायती राज गजट का खुलेआम उल्लंघन व पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पति व बहू को पीएम आवास योजना लाभ दिलाया है. वहीं एक गरीब महिला एतवारी देवी का स्वीकृत आवास को भी किसी अन्य व्यक्ति को लाभ दिला दिया है. इसका खुलासा बालेश्वर उरांव व सुकरू उरांव द्वारा आरटीआर के तहत मांगी गयी सूचना से हुआ है. आरटीआर से मामले का खुलासा होने के बाद शनिवार को एतवारी देवी के बेटे अभिषेक उरांव व शिवनाथपुर के ग्रामीणों ने बीडीओ को अलग-अलग आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. अभिषेक ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके माता-पिता गरीब हैं. बरसात केमें टपकते कच्चे मकान में रहते हैं. उसकी माता एतवारी देवी पति सुकरा उरांव के नाम से 27 जुलाई 2020 को पीएम आवास योजना स्वीकृत हुई थी, जिसकी योजना संख्या जेएच 25 77337/जेएच 0308/1/1430 है. इसकी जानकारी आरटीआर से मिली. लेकिन उक्त योजना का लाभ मेरी मां एतवारी देवी को नहीं देकर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया है. इस कारण आज भी वे लोग जीर्ण-शीर्ण कच्चे मकान में जीवन-यापन करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि मुखिया अपने पति फागू उरांव को 2021 में और अपने बहू अनिता उरांव को 2025 में पीएम अवास योजना का लाभ दिला कर स्वयं दोनों आवास का लाभ उठा रही है. मुखिया पति फागू उरांव का योजना संख्या जेएच 133458179-जेएच 03007/2173(27.08.2021) है, जबकि उसकी बहू अनिता देवी का योजना संख्या जेएच 135180964-जेएच 03007/01/2479 (05.03.2025) है. अभिषेक उरांव, सुकरू उरांव, अमर टोप्पो, बछवा उरांव, जितेंद्र उरांव व दशरथ उरांव ने कहा कि पंचायत में जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से गड़बड़ी की जा रही है. ग्रामीण जिला स्तर तक कई बार आवेदन देकर जांच की मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रखंड या जिला प्रशासन अब तक ग्रामीणों की शिकायत पर जांच नहीं हुई. आरटीआर से हुए इस खुलासे के बाद ग्रामीणों के दिये आवेदनों पर कोई पहल नही की गयी, मुख्यमंत्री तक शिकायत ले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

