25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दो हजार रुपये और देहाती मुर्गा दो, तो वृद्धा पेंशन दिलवा दूंगा, पालकोट कर्मी ने वृद्धा से मांगी रिश्वत

बैंक जाने पर बैंक के कर्मचारी प्रखंड कार्यालय पालकोट भेजते हैं और पालकोट जाने पर वहां दो हजार रुपये और एक देहाती मुर्गा मांगा जाता है. सांवड़ी ने बताया कि वह एक वृद्ध महिला है. पेंशन के पैसे से गुजारा चलता था. परंतु पिछले एक साल से पेंशन नहीं मिलने के कारण जीवन-यापन मुश्किल हो गया है.

गुमला : एक वृद्ध महिला को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर प्रखंड कार्यालय पालकोट के एक कर्मी द्वारा दो हजार रुपये और एक देहाती मुर्गा मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. वृद्धा पालकोट प्रखंड की नाथपुर पंचायत अंतर्गत डहूडांड़ निवासी स्वर्गीय फिरन उरांव की 65 वर्षीय पत्नी सांवड़ी उरांईन है. सांवड़ी को पिछले एक साल से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है. सांवड़ी वृद्धा पेंशन की मांग को लेकर कभी बैंक, कभी प्रखंड कार्यालय पालकोट तो कभी जिला मुख्यालय के कार्यालय का चक्कर लगा रही है. इधर, बुधवार को सांवड़ी अपनी वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय गुमला पहुंची थी. जहां सांवड़ी ने बताया कि एक साल पहले तक वृद्धा पेंशन मिलती थी. परंतु इधर, एक साल से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है.

बैंक जाने पर बैंक के कर्मचारी प्रखंड कार्यालय पालकोट भेजते हैं और पालकोट जाने पर वहां दो हजार रुपये और एक देहाती मुर्गा मांगा जाता है. सांवड़ी ने बताया कि वह एक वृद्ध महिला है. पेंशन के पैसे से गुजारा चलता था. परंतु पिछले एक साल से पेंशन नहीं मिलने के कारण जीवन-यापन मुश्किल हो गया है.

सांवड़ी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में दो हजार रुपये और एक देहाती मुर्गा मांगा जाता है. मैं एक वृद्ध और लाचार महिला हूं. मेरे पास खुद के खाने के लिए न तो अन्न है और न ही पैसा है. ऐसी स्थिति में दो हजार रुपये और देहाती मुर्गा कहां से दूंगी. सांवड़ी ने बताया कि वृद्धा पेंशन बंद होने के बाद प्रखंड कार्यालय पालकोट का एक बार नहीं, बल्कि कई बार चक्कर लगा चुकी हूं. परंतु वहां से मेरी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इसलिए उपायुक्त से गुहार लगाने आयी हूं. अब उपायुक्त ही मेरी वृद्धा पेंशन शुरू करा सकते हैं.

वृद्धा सांवड़ी उरांइन को एक साल से नहीं मिल रही वृद्धा पेंशन

कार्यालय में कर्मी द्वारा मांगा जा रहा दो हजार और देहाती मुर्गा

अब उपायुक्त ही मेरी वृद्धा पेंशन शुरू करा सकते हैं : सांवड़ी

बुजुर्ग महिला मुझसे आकर मिलें और सारी बातें बताये. अगर उससे पैसा और मुर्गा मांगा जा रहा है तो मैं उसकी समस्या का समाधान करूंगा. अगर बुजुर्ग महिला प्रखंड के कर्मचारी को पहचाने तो उस पर मैं अपने स्तर से कार्रवाई करूंगा.

विजयनाथ मिश्रा, बीडीओ, पालकोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें