20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गीताश्री उरांव ने पुण्यतिथि पर बाबा कार्तिक उरांव को दी श्रद्धांजलि, लोगों से कहा- बच्चों को शिक्षित करें

कई दशक गुजर जाने के बाद भी आज तक आदिवासी समाज का समुचित विकास नहीं हो सका है. इसका मुख्य कारण अशिक्षा, नशापान, अंधविश्वास और कई प्रकार की कुरीतियां हैं. यदि समाज से ये चीजें दूर हो जाती है, तो समाज का विकास संभव है.

कार्तिक उरांव की 42वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को लिटाटोली स्थित कार्तिक उरांव की समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सूबे की पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, नप गुमला के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव समेत अन्य लोगों ने उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. गीताश्री उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव आदिवासी समाज का चहुमुंखी विकास का सपना देखे थे. वे चाहते थे कि समाज के लोग शिक्षित व जागरूक बने. साथ ही अपने अधिकारों को जाने तथा अपनी सामाजिक संस्कृति व परंपरा के साथ आगे बढ़ते हुए एक प्रगतिशील इंसान बने, परंतु कई दशक गुजर जाने के बाद भी आज तक आदिवासी समाज का समुचित विकास नहीं हो सका है. इसका मुख्य कारण अशिक्षा, नशापान, अंधविश्वास और कई प्रकार की कुरीतियां हैं. यदि समाज से ये चीजें दूर हो जाती है, तो समाज का विकास संभव है. उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें व नशापान व अंधविश्वास जैसी चीजों से दूर रहें. समाज में कई प्रकार की कुरीतियां हैं, जिससे भी दूर करें, ताकि स्व कार्तिक उरांव का सपना साकार हो सके.

आदिवासी समाज के लोग एकजुट होकर रहें : दीपनारायण

दीपनारायण उरांव ने कहा कि समाज के लोग एकजुट रहें. कई तरह की बातों को लेकर आदिवासी समाज को तोड़ने का प्रयास किया जाता है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. मौके पर आदिवासी विकास परिषद झारखंड के महासचिव सुशील उरांव, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहित उरांव, अनिल उरांव, बबलू उरांव मौजूद थे.

Also Read: गुणात्मक शिक्षा को बाबा कार्तिक उरांव ने बताया था सामाजिक बदलाव का हथियार, इंदिरा गांधी भी उनसे लेतीं थीं सलाह

कार्तिक बाबा की पुण्यतिथि मनायी गयी

पंखराज साहेब कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को रायडीह प्रखंड के नवागढ़ शाहीटोली में नवनिर्मित कार्तिक उरांव के मूर्ति पर भाजपा जिला महामंत्री मिशिर कुजूर ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मिशिर कुजूर ने कहा कि समस्त आदिवासी समाज को कार्तिक उरांव के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पदचिह्न पर चलने की जरूरत है, तभी जाकर हमारा समाज का सही मायने पर विकास हो सकता है. युवा पीढ़ी उनसे प्रेरित होकर पढ़ाई लिखाई कर शिक्षित बनें. अच्छी जगह पर अपना स्थान कायम करें. उन्होंने आदिवासी युवाओं को नशापान से दूर रहने की सलाह दी. मौके पर विश्वनाथ उरांव, विनय उरांव, चौधरी उरांव, विषनी देवी, विनिता देवी, गोयनंदा उरांव, मंगनू उरांव मौजूद थे.

Also Read: झारखंड के ‘काला हीरा’ बाबा कार्तिक उरांव के योगदान को क्यों भूल गया झारखंड
Also Read: लोहरदगा में मनी कार्तिक उरांव की जयंती, हाजी शकील अहमद ने कहा- आदिवासियों की सशक्त आवाज बने कार्तिक बाबा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel