गुमला. गुमला शहर में चर्चित नगाड़ा चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद इन चारों चोरों को सिलम स्थित रिमांड होम भेज दिया. इन चोरों ने गुमला शहर के मेन रोड स्थित मेसर्स लक्ष्मी नारायण रामचंद्र उर्फ गजिया सेठ की दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी की थी. शहर के बीच में चोरी होने के कारण गुमला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए अपने सूचना तंत्र का सहारा ले रही थी, तभी गजिया सेठ दुकान के मालिक ने खुद एक चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद गुमला पुलिस ने एक चोर से पूछताछ करते हुए अन्य तीन चोरों को पकड़ा. इसके बाद चोरी मामले का खुलासा हुआ. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने गजिया सेठ की दुकान से चोरी किये गये सामानों को गुमला शहर के मेन रोड के एक दुकान में सामान बेचने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने एक दुकान से चोरी के कई सामान बरामद किया. यह जानकारी देते हुए थानेदार महेंद्र कुमार करमाली ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में कई मामलों का उद्भेदन किया है. पुलिस चोरों के बताये गये मामले में छानबीन कर रही है. शीघ्र पुलिस सभी मामलों का खुलासा करेगी. उन्होंने बताया कि सभी चारों आरोपी नाबालिग होने के कारण उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया. चोरी के कुछ सामान बरामद हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

