गुमला. बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने गुमला में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चैतू उरांव ने की. श्री उरांव ने कहा है कि आज हम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मना रहे हैं, जिन्हें हम सद्भावना दिवस के रूप में भी जानते हैं. राजीव गांधी एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने भारत को आधुनिक बनाने और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये. तकनीकी क्रांति उन्होंने कंप्यूटर और माइक्रो प्रोसेसर आधारित तकनीक को बढ़ावा दिया, जिससे भारत में आइटी क्रांति की नींव रखी गयी. राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए काम किया, जिससे ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों को अधिक अधिकार और वित्तीय स्वायत्तता मिली. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण काम किये. जैसे कि नयी शिक्षा नीति और सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम. मीडिया चेयरमैन आरिफ हुसैन अख्तर ने कहा है कि हमें राजीव गांधी के उस विजन को याद करना चाहिए, जिसमें उन्होंने जाति, धर्म और वर्ग की सीमाओं से परे एक एकजुट और प्रगतिशील भारत का सपना देखा था. यह दिन हमें शांति, एकता और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. मौके पर दर्जनों कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

