माता-पिता की सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत डुमरी. डुमरी थाना की करनी पंचायत के कटारी गांव में माता-पिता की मौत के बाद तीन बच्चे घूरन कुमार (18), प्रेमिका कुमारी (15) व सोनम कुमारी (13) अनाथ व असहाय की जिंदगी जीने को विवश हैं. तीनों को देखने वाला कोई नहीं है. घूरन कुमार घर में रह कर मजदूरी करता है. छोटी बहन प्रेमिका कुमारी प्रोजेक्ट बालिका उवि डुमरी में पढ़ती है. सोनम कुमारी मवि करमदोन में पढ़ती है. दो वर्ष पूर्व इनके माता-पिता की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. इसके बाद प्रशासन ने इन तीनों भाई बहनों के बारे में संज्ञान लिया था, परंतु अभी तक सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल पाया है. घर का खर्च व जीवन यापन खेती बारी व राशन चावल से चल रहा है. बाकी के खर्च कभी कभी उसकी अपनी बड़ी दीदी उठा रही है, जिसका विवाह जारी प्रखंड के सरंगाडीह गांव में हुआ है. घूरन ने बताया कि पहले जिला व प्रखंड प्रशासन के लोग सहयोग करने की बात करते थे. हमेशा फोन करते रहते थे और हमेशा हो जायेगा हो जायेगा कहते थे. मगर इतने दिन बीत गये, अभी तक सरकार की ओर कुछ सहयोग नहीं मिला है. मैं घर व बहनों का खर्च के लिए मजदूरी करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

