9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य : सांसद

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत कार्यक्रम का आयोजन

गुमला. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम हुआ. सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन के मूल मंत्र के साथ आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुखदेव भगत, उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, एसपी हरीश बिन जमा व डीएफओ अहमद बेलाल अनवर उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से आकाश में सुरक्षा संदेश लिखे रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाये. इस प्रतीकात्मक पहल के माध्यम से जिले वासियों को यह संदेश दिया गया कि सड़क पर सुरक्षा ही जीवन का आधार है और नियमों का पालन करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि प्रशासन नियम व कानून बनाता है. लेकिन सुरक्षा के मानकों का पालन करना व्यक्तिगत रूप से हर इंसान की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मापदंड केवल कागजों या कानूनी डर तक सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि यह भावना व्यक्ति के दिल से आनी चाहिए. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने परिवार के लिए एक अनमोल धरोहर है. इसलिए अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों को अपने दैनिक जीवन के अभ्यास में लायें. सांसद ने आग्रह किया कि लोग इसे प्रशासन का काम न समझ कर अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझें. उपायुक्त व एसपी ने भी जनता से सीधा संवाद करते हुए सुरक्षित रहने के मूल मंत्र साझा किये. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बिना किसी के टोके या पुलिस की सख्ती के बिना ही स्वयं से हेलमेट पहनें और सीट बेल्ट का प्रयोग करें. सड़क सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किसी दबाव में नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा के संकल्प के साथ किया जाना चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि आपकी एक छोटी सी सावधानी न केवल आपकी जान बचाती है, बल्कि एक पूरे परिवार को बिखरने से रोकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel