गुमला. नर्सिंग कौशल कॉलेज गुमला में मंगलवार को सड़क सुरक्षा व सामाजिक जागरूकता समारोह हुआ. सड़क सुरक्षा, मानव तस्करी, बालश्रम व नशा कर वाहन चलाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित समारोह में नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ सदर एसडीओ राजीव नीरज, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंस्पेक्टर राहुल दसौंधी व एसआइ ममता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में पहले सत्र में सड़क सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की गयी. एसडीओ राजीव नीरज ने सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन कराने तथा जिले में सुरक्षित व अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियानों की जानकारी दी. उन्होंने सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया. डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने हेलमेट, सीट बेल्ट के महत्व, ट्रिपल लोडिंग के खतरों व लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों के लिए चलायी जा रही योजना गुड समेरिटन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. दूसरे सत्र में मानव तस्करी, बालश्रम व नशा कर वाहन चलाने जैसे सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसमें एसडीपीओ, इंस्पेक्टर राहुल दसौंधी व एसआइ ममता कुमारी ने छात्रों से इन विषयों के प्रति सतर्क रहने और समाज को सुरक्षित बनाने में अपनी भूमिका निभाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्विज कराया गया, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही प्रतिभागियों को यातायात नियमों का पालन करने व सामाजिक मुद्दों के प्रति दूसरों को जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

