23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घोरहट्टी में पांच जलमीनार खराब, ग्रामीण दूषित पानी पीने को विवश

जनवाल पंचायत के घोरहट्टी गांव में नल जल योजना पूरी तरीके से फेल हो चुका है.

चैनपुर. जनवाल पंचायत के घोरहट्टी गांव में नल जल योजना पूरी तरीके से फेल हो चुका है. गांव में नल जल योजना से बने पांच जलमीनार खराब है. घोरहट्टी गांव की आबादी लगभग 350 है. महिलाएं गांव से एक किलोमीटर दूर जाकर पगडंडी नुमा रास्ता से सर पर ढोकर कुआं से पानी लाने को विवश है. वहीं ग्रामीण कुआं का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. घोरहाट्टी गांव में एक जलमीनार ठीक है. उससे कुछ बाल्टी ही पानी मिलता है. बाकी पूरा गांव कुआं के पानी पर निर्भर है. उक्त गांव में जितने भी जलमीनार लगी हुई है. सभी पुराने हैंडपंप को खोलकर उसी में लगाया गया है. बोरिंग करके उसमें जलमीनार लगाना था. लेकिन ठेकेदार एवं विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से पुराने ही बोरिंग में जलमीनार लगा दिया गया है. नल जल योजना में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की गयी है. प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडों में खराब हुए जलमीनार को ठीक करने के लिए गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा निर्देश दिया गया है. उसके बावजूद लोग कुआं का दूषित पानी पी रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel