गुमला. शहर के पालकोट रोड स्थित आध्या शक्ति श्रीश्री चैती पूजा के पंडाल का उदघाटन शुक्रवार को एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह व श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर गुमला के सचिव रमेश कुमार चीनी ने किया. सबसे पहले मुख्य पुजारी अमित पुरी ने मां दुर्गा की पूजा व आरती की गयी. इसके बाद अतिथियों ने पंडाल का उदघाटन किया. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा है कि पूरे राज्य में गुमला भाईचारगी का मिसाल है. यहां कोई भी पर्व हो, सभी जाति व धर्म के लोग मिल-जुल कर मनाते हैं. इसलिए गुमला की प्रशंसा हर जगह होती है. गुमला थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि मां दुर्गा की कृपा गुमला पर सदा बनी रहें, ताकि यहां के लोग सुख-शांति से रहे. छह अप्रैल को रामनवमी पर्व है. हम सभी रामनवमी पर्व मिल-जुल कर उत्साह से मनायें. रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि गुमला का नाम जिस मकसद से प्राचीन काल में रखा गया है. निश्चित रूप से उसकी सार्थकता सिद्ध हो रही है. गुमला एक गमले में हैं और इस गमले में हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई हम सभी एक हैं और एकजुट होकर रहते हैं. मौके पर अध्यक्ष दुर्जय पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष भोला चौधरी, दीपक वर्मा काजू, रोहित राज, सौरभ कुमार, किशोर जायसवाल, रूपेश भगत, सुभाष जायसवाल, सुधांशु केशरी, रूपेश साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है