सिसई. पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव व जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा ने सोमवार को संयुक्त रूप से फीता काट कर थाना रोड श्री दुर्गा पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि दुर्गा पूजा सामाजिक समरसता, आस्था व परंपरा का पर्व है, जो समाज को एकता के सूत्र में पिरोता है. उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. किरण बाड़ा ने थाना रोड दुर्गा पूजा समिति का गौरवशाली इतिहास बताते हुए कहा कि 75 वर्षों से इस पंडाल में मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है, जो आपसी सौहार्द्र का प्रतीक है. मौके पर अध्यक्ष बिट्टू गुप्ता, पंकज साहू, अंकु साहू, विनोद साहू, आकाश लाल, अनिल साहू, मुकेश श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, लालमोहन साहू, लक्ष्मीनाथ भगत, धनीराम यादव, राजकिशोर शर्मा, सुधीर साहू, मना गुप्ता, विनय लाल, संदीप गुप्ता, विनय केसरी, सुनील कुमार लाल, सुगिया देवी, प्रभा देवी आदि मौजूद थे.
केंद्रीय सदस्य मनोनीत होने पर दी बधाई
बसिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वें अधिवेशन में केंद्रीय समिति सदस्यों का विस्तार करते हुए गुमला जिला से अलीम खान व अशोक उरांव को केंद्रीय सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. अलीम खान को केंद्रीय समिति में शामिल किये जाने पर बसिया प्रखंड झामुमो कमेटी द्वारा बधाई दी है. बधाई देने वालों में सुखरात उरांव, अमित बघवार, एमलेन कुल्लू, अमित तिवारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

