16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरहुल एक पर्व नहीं, प्रकृति के प्रति हमारी आस्था है : शिव कुमार

घाघरा में मनाया गया सरहुल पर्व, झखरा कुंबा में की गयी पूजा-अर्चना

घाघरा. घाघरा प्रखंड में मंगलवार को सरहुल पर्व मनाया गया. सर्वप्रथम पहान पुजार ने झखरा कुंबा में पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद विभिन्न गांवों से आये खोड़हा दल एकत्रित हुए और जुलूस निकाल चांदनी चौक, थाना चौक व ब्लॉक चौक होते करमडीपा पहुंचे, जहां पहुंच जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. खोड़हा दल द्वारा पारंपरिक वेशभूषा के साथ ढोल-नगाड़े के साथ नृत्य करते दिखे. संचालन समिति द्वारा सभी दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. शिवकुमार भगत ने कहा कि सरहुल सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी आस्था है. हम साल वृक्ष, जल, जंगल व जमीन की पूजा करते हैं, जो हमारी संस्कृति की आत्मा हैं. पूर्वजों द्वारा जो धरोहर हमें मिला है, उसे जन्मों जन्मांतर तक दिन-ब-दिन बेहतर करते हुए मनाने की दिशा में प्रयासरत रहने की जरूरत है. सचिव योगेंद्र भगत ने कहा कि हम आदिवासी प्रकृति के पूजक है. हमारा जीवन प्रकृति पर निर्भर रहता है. उन्होंने युवाओं को आगे आकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही, ताकि आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति, सभ्यता व परंपरा को बेहतर करने की दिशा में बताया जा सके. इस दौरान पूरे प्रखंड से लगभग 150 से अधिक खोड़हा दल पहुंचे. मौके पर सीआरपीएफ के डीआइजी रवींद्र भगत, बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ आशीष कुमार मंडल, राजकुमार भगत, योगेंद्र भगत, अनिरुद्ध चौबे, कौशल किशोर सिंह, शीला कुजूर, शीला रानी, शिवा देवी, कृष्णा लोहरा, लाल उरांव, अनिल उरांव, रवि पाहन, झरी उरांव, चंद्रदेव उरांव, अमित नाग, सहदेव भगत, कामाख्या भगत, लालदेव भगत, विजय साहू, अवनीत पांडे, आशीष सोनी, अमित ठाकुर, रवि उरांव, सुनील उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel