बसिया. गुमला जिला अंतर्गत बसिया रेफरल अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर बाइक सवार ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता व पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे की है. बाइक सवार संदीप मांझी पल्सर बाइक में अपने दो वर्षीय बेटे अर्पित मांझी को आगे बैठाकर कोनबीर की ओर से आ रहा था, तभी चौधरी ट्रेडर्स के गोदाम से एक ट्रैक्टर निकाल कर अचानक से रोड क्रॉस कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर में लाइट भी नहीं थी, जिससे संदीप मांझी को ट्रैक्टर की ट्रॉली नजर नहीं आयी और वह सीधे जाकर ट्रैक्टर से टकरा गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर रेफरल अस्पताल बसिया लाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची बसिया पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात में जुटी है. मृतक संदीप मांझी मूल रूप से पालकोट के बंगरू का रहने वाला था. वह बसिया के जोगोटोली गांव में अपने परिवार समेत नाना सुखराम मांझी के यहां रहता था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

