भरनो. भरनो प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में अंचल दिवस का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीण, रैयत जमीन संबंधी समेत अन्य मामले लेकर अंचल दिवस में पहुंचे. अंचल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, एसी शशिंद्र बड़ाइक, एलआरडीसी राजीव कुमार, एसडीओ राजीव नीरज, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर, प्रमुख पारस नाथ उरांव ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. अंचल दिवस में कुल 46 मामले आये. मामले को सुनने के बाद उपायुक्त ने सभी मामलों को आगामी 20 दिनों के अंदर निष्पादन करने का सभी संबंधित अधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया. कार्यक्रम में उपायुक्त ने 18 लाभुकों पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, 12 लाभुकों म्यूटेशन शुद्धि पत्र व पांच लाभुकों को लगान रसीद दिया गया. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक और अंचल में जायें. वहां आपकी सभी समस्याओं को सुनकर निष्पादन किया जायेगा. अगर अंचल व ब्लॉक में आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तब मैं जिला में बैठी हूं. आपके जिलाधिकारी के रूप में आप यहां प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार में नि:संकोच मेरे पास आयें. आपकी हर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रखंड में निर्मित खेल स्टेडियम के पूर्ण होने के बावजूद भी उसके किसी एक व्यक्ति विशेष के द्वारा धार्मिक झंडा एवं खूंटा गाड़कर इसके अवरुद्ध किया जा रहा था. इसको लेकर डीसी द्वारा अगले 10 दिनों के अंदर एक फुटबॉल टूर्नामेंट निकाल कर स्टेडियम का उदघाटन करें और खेल का शुभारंभ करें. इसमें मैं भी आऊंगी. मौके पर सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, सीआइ शाहिद अनवर, राजस्व कर्मचारी ब्रजेश सिंह, बलराम भगत, स्नेहलता मिंज, राजीव रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

