12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक पाठ्यक्रम की संपूर्ण अवधि के लिए प्रतिवर्ष दिये जायेंगे 30 हजार रुपये

सरकारी स्कूलों की छात्राओं को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप की शुरुआत

गुमला. सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाने और उन्हें सशक्त व शिक्षित बनाने के उद्देश्य से अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप की शुरुआत की गयी है. स्कॉलरशिप के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रम की संपूर्ण अवधि के लिए प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. यह राशि छात्रा अपनी ट्यूशन फीस अथवा शिक्षा संबंधी अन्य आवश्यक खर्चों में उपयोग कर सकेगी. इस पहल का लाभ वही छात्राएं उठा सकेंगी, जिन्होंने कक्षा 10वीं व 12वीं की शिक्षा नियमित रूप से सरकारी विद्यालय से पूरी की है और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा (अवधि 2 से 5 वर्ष) के प्रथम वर्ष में नामांकित हैं. छात्रा भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी अथवा विश्वसनीय निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हो सकती है. इसका लाभ अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओड़िशा, पुदुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की छात्राएं ले सकती हैं. आवेदन की प्रक्रिया में पहले चरण में 30 सितंबर 2025 तक चलेगा. वहीं दूसरे चरण में 10 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क एवं ऑनलाइन होगी. सभी आवेदन केवल स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://share.google/ZClFi4SWC35EENlLa के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि यह पहल छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने जिले की पात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठायें और बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त बनाने के लक्ष्य को साकार करने में सहयोग दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel