10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : गुमला में आम चुन रहे ग्रामीणों पर हाथी का हमला, 2 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

गुमला के कामडारा प्रखंड स्थित पाकुट बगीचा में एक जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों को रौंदकर मार डाला. वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गये. हाथी ने ग्रामीणों पर हमला उस वक्त किया जब बगीचा में आम चुन रहे थे. अभी भी हाथी कुली और पाकुट बगीचा में शरण लिए हुए है. वन विभाग उसे जंगल में खदेड़ने में जुटा है.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत कामडारा प्रखंड के पाकुट बगीचा में एक जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों को रौंदकर मार डाला, जबकि हाथी के हमले से बंधना श्वांसी घायल है. वहीं, हाथी से जान बचाकर भागने के क्रम में आधा दर्जन लोग गिरकर घायल हो गये. मृतकों में कुरमुल निवासी 35 वर्षीय जूही देवी और कुली निवासी 65 वर्षीय मोतरो राम है.

अचानक आये हाथी ने ग्रामीणों पर बोला हमला

जानकारी के अनुसार, गांव के कई व्यक्ति बुधवार की सुबह पांच बजे आम चुनने पाकुट बगीचा गये थे. जहां अचानक एक जंगली हाथी आ धमका. हाथी ने अचानक हमला कर दिया. जिससे लोग संभल नहीं सके. हाथी ने मोतरो राम को सूंड से उठाकर पटक दिया. इसके बाद पैर से कुचल कर मार दिया. वहीं, जूही देवी को भी सूंड से उठाकर पटकने के बाद उसकी कमर में पैर से कुचलने से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीएचसी कामडारा में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं, तीसरा व्यक्ति पाकुट निवासी बंधना श्वांसी (40 वर्ष) हाथी के हमले से घायल हो गया. परिजनों ने उसे सीएचसी में भरती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे खूंटी अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

कुली और पाकुट बगीचा में हाथी का उत्पात

इधर, मामले की जानकारी वन विभाग बसिया व कामडारा थाना को मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर मोतरो राम के परिजनों को 20 हजार रुपये और जूही देवी के परिजनों को 15 हजार रुपये दिये गये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक, जंगली हाथी अभी भी कुली और पाकुट बगीचा में शरण लिये हुए है और उत्पात मचा रहा है. कामडारा प्रखंड के कुली व कुरमुल गांव में मातम है क्योंकि इन दोनों गांव के दो ग्रामीणों को हाथी ने कुचलकर मार डाला. इन गांवों में दहशत भी है, क्योंकि अभी भी गांव से सटे बगीचा में एक जंगली हाथी डेरा जमाये हुए है. हालांकि, वन विभाग की टीम हाथी को भगाने में लगी हुई है.

Also Read: झारखंड : गुमला के कामडारा में कार ने बैंक के बाहर खड़े लोगों को रौंदा, महिला सहित 4 की मौत, 6 घायल

हाथी के हमले के बाद गिरते पड़ते भागे लोग, फिर भी दो लोगों को हाथी ने मार डाला

बता दें कि 10 से 12 ग्रामीण बेचने के लिए आम चुनने गये थे. आम चुनकर उसे बाजार में बेचते, तो कुछ पैसा कमाते. उस पैसे से घर की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करते. वहीं, कुछ लोग आचार और अमसी बनाने के लिए भी आम चुनने गये थे. सभी लोग हाथी के आने से अनभिज्ञ थे. अचानक सुबह पांच बजे बगीचा में झाड़ियों के पीछे से एक हाथी निकला. इसके बाद बगीचा में आम चुनने वालों पर हमला कर दिया. हाथी के बगीचा में घुसते ही बचाओ-बचाओ की आवाज होने लगी. ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. लेकिन, वृद्ध मोतरो राम गोप भाग नहीं सके. हाथी ने उसे सूंड़ से पकड़ लिया और पटककर मार डाला. पैर से भी रौंद दिया. इसके बाद हाथी ने जूही देवी को पकड़कर लिया. उसे भी भी पटक दिया. एक स्कूटी सवार भागने के क्रम में स्कूटी सहित फेंका गया. जिससे उसे गंभीर चोट लगी. भागने के क्रम में कई लोग खेत-बगीचा में गिरकर घायल हो गये.

सरकारी सहायता दिलाने की मांग

बीस सूत्री अध्यक्ष रोशन तोपनो व जिप सदस्य दीपक कंडुलना ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने की बातें कही है. इधर, कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोशन बरवा ने वन विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व घायल के इलाज में मदद करने के लिए कहा है. श्री बरवा ने कहा है कि हाथी को सुरक्षित गांव से निकालकर घने जंगलों में भेजने का उपाय वन विभाग करे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel