गुमला. शहर से सटे पालकोट रोड डुमरडीह के समीप बिजली तार गिरने से पिता व पुत्र घायल हो गये. घायलों में शांति नगर निवासी सत्येंद्र कुमार व उसका पुत्र अश्विनी कुमार शामिल हैं. इनका अपना घर पालकोट प्रखंड है. लेकिन वे लोग गुमला में किराये के मकान में रहते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पिता पुत्र बाइक में सवार होकर गुमला से पालकोट जा रहे थे, तभी डुमरडीह के समीप बिजली तार टूट कर बाइक पर गिर गया, जिससे बाइक पर बैठे पिता व पुत्र घायल हो गये. दोनों की स्थिति गंभीर है. गुमला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में सत्येंद्र कुमार ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत की है और इलाज में हो रहे खर्च का पैसा बिजली विभाग से दिलाने की मांग की है.
घर की दीवार गिरने से तीन लोग घायल
पालकोट. प्रखंड के बघिमा गांव में सोमवार को बारिश से घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. किसी प्रकार मलबे में दबे लोगों को निकाल कर गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है. घायलों में पति विशाल राम, उसकी पत्नी रानी कुमारी व बेटा निशांत कुमार शामिल हैं. इसमें निशांत जिसकी उम्र ढाई साल है, उसे गंभीर चोट लगी है. जबकि पति-पत्नी के पैर में चोट लगी है. बताया जा रहा है कि रानी कुमारी अपनी मिट्टी के घर की चूल्हानी रूम में चाय बना रही थी, तभी बारिश से मिट्टी की दीवार एक और झुकने लगी. परिवार के लोग जब तक घर से निकल पाते, घर की दीवार गिर गयी और तीन उस दीवार से चोटिल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

