घाघरा. जिला प्रशासन ने पर घाघरा प्रखंड की आदर पंचायत स्थित आदिम जनजाति गांव बीरोपानी में सोलर पैनल प्लांट लगवाया है. उक्त गांव में 10-10 केवी का दो सोलर पैनल प्लांट लगाये गये हैं, जिससे गांव के लगभग 40 घरों के लोग अब बिजली की सुविधा ले सकेंगे. बीरोपानी गांव सुदूर इलाके में होने के कारण यहां अबतक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच सकी थी. परंतु प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद उपायुक्त की पहल पर बीरोपानी गांव में सोलर पैनल लगा कर ग्रामीणों को बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. गांव में बिजली आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. सोलर पैनल लगने से गांवों में बिजली की समस्या दूर होगी और ग्रामीणों को आर्थिक रूप से फायदा होगा. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के बिना बहुत से काम नहीं हो पाते थे. लेकिन अब बिजली आने से हमें खेतीबारी में मदद मिलेगी. साथ ही बिजली से ग्रामीण आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगे.
पिकअप वाहन की चोरी, थाना में दिया आवेदन
गुमला. चोरों ने शहर से एक पिकअप गाड़ी की चोरी कर ली. चोरी की घटना के चार दिन बीतने के बाद भी अबतक पिकअप बरामद नहीं हुआ है और न ही चोरों का पता चला है. सदर थाना के पालकोट रोड स्टेट बैंक के सामने से 13 अप्रैल की रात पिकअप (जेएच-07एल-4687) की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. वाहन मालिक घाटो बगीचा निवासी राजकिशोर सिंह ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर पिकअप वाहन चोरी करने की सूचना दी है. राजकिशोर सिंह ने कहा है कि पिकअप वाहन की चोरी के चार दिन के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक वाहन चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

