20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

: एक-एक कार्यकर्ता झामुमो के मजबूत स्तंभ हैं : विधायक

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति गुमला की बैठक विधायक गुमला सह जिला संयोजक मंडली के प्रमुख भूषण तिर्की की अध्यक्षता में स्थानीय गुमला सर्किट हाउस में हुई.

: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति गुमला की बैठक. दोनों फोटो लगा दीजियेगा प्रतिनिधि, गुमला झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति गुमला की बैठक विधायक गुमला सह जिला संयोजक मंडली के प्रमुख भूषण तिर्की की अध्यक्षता में स्थानीय गुमला सर्किट हाउस में हुई. विधायक ने कहा कि गुमला जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा को और सशक्त करना है. क्योंकि राज्य एवं जिला में बहुत सारी चुनौतियां हमारे कार्यकर्ताओं एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों के पास आते रहती है. इन चुनौतियों का सामना करते हुए आज जिले के तीनों विधानसभा में पार्टी का झंडा बुलंदी से कायम है. गुमला, सिसई व बिशुनपुर विस सीट में झामुमो के विधायक हैं. पार्टी को और धारदार बनाने का आह्वान विधायक भूषण तिर्की ने किया है. जिस पर पार्टी के तमाम केंद्रीय समिति के सदस्यों, जिला संयोजक मंडली के सदस्यों, जिला के सभी पदाधिकारियों एवं नगर के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में निर्णय लिया कि पार्टी को मजबूत एवं धारदार बनायेंगे. आगे भी झामुमो का झंडा जिला में मुस्तैदी से बुलंद रहेगा. उन्होंने कहा कि आप सभी एक-एक कार्यकर्ता झामुमो के मजबूत स्तंभ है. इसलिए क्षेत्र में जो भी जन समस्या है. आप उसे बतायें. ताकि सरकार तक उन बातों को पहुंचाकर समस्या का निराकरण किया जा सके. सरकारी योजना को जन-जन तक पहुंचायें : कलीम केंद्रीय समिति के सदस्य कलीम अख्तर, कलिसता बरवा, रणजीत सिंह सरदार, नुरुल होदा, जिला संयोजक सदस्य मोहम्मद आरिफ अंसारी, सुषमा कुजूर, राजेश खड़िया, अशोक उरांव, बिरसई उरांव, संजीव उरांव, शशि साहू, सुशील दीपक मिंज, अलीम खान एवं झामुमो मीडिया प्रभारी मोहम्मद साजिद ने भी संगठन को मजबूत करने व सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया. नेताओं ने कहा है कि हम सभी को आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करनी है. हम सभी मिलकर रहें. अगर कोई समस्या आती है तो उसे खुलकर रखें. ताकि उन समस्याओं का निदान किया जा सके. बैठक में मौजूद झामुमो के प्रमुख लोग प्रखंड अध्यक्ष सिसई के ईश्वर तिर्की, कामडारा प्रखंड अध्यक्ष अनूप केरकेट्टा, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष जय मसीह कुजूर, रायडीह प्रखंड अध्यक्ष राजेश टोप्पो, जारी प्रखंड अध्यक्ष एल्विस कुजूर, चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष पोलिकार्प तिर्की, घाघरा प्रखंड अध्यक्ष शीतल उरांव, नगर अध्यक्ष मोहम्मद लड्डन खान, गुमला प्रखंड अध्यक्ष सतीश मिंज, पालकोट प्रखंड अध्यक्ष मार्कुस केरकेट्टा, शकील खान, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्ण अरोड़ा, कृष्ण उरांव, मनोज तिर्की, बेंजामिन केरकेट्टा, हरिओम साहू, बिरसन, शमसुद्दीन अंसारी, बाबूचंद राम, अनवर खान, शिकुंदा लकड़ा, मोहम्मद शाहनवाज, इस्लाम अंसारी, मो साजिद उर्फ छोटू, डेबोरा केरकेट्टा, ग्लोरिया तिर्की, अंजली तिग्गा, राजमणि कुजूर, रोजमिना कुजूर, निरंजन केरकेट्टा, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इमरोज मोहम्मद साहिल, सैफ अली, मोहम्मद रहमान, मोहम्मद सोहेल आफताब, अल्ताफ, मोहम्मद तौसीफ, चैतू उरांव, रंजीत उरांव, इरफान अली आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel