गुमला. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने दक्षिणी छोटानागपुर अंतर्गत पड़ने वाले जिलों के डीसी व एसपी को पत्र प्रेषित किया है. इसमें जानकारी दी है कि इस क्षेत्र के लिए चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के रूप में रमेश कुमार चीनी प्रतिनिधित्व करेंगे. इस स्थिति में व्यवसायिक व औद्योगिक समस्याओं का समाधान उनके द्वारा संपादित किया जायेगा. इसलिए इस बाबत किसी भी प्रकार के वार्ता को लेकर रमेश चीनी से संपर्क किया जा सकता है. मल्होत्रा ने प्रशासन द्वारा गठित समन्वय व सलाहकार समितियों में उन्हें शामिल करने का अनुरोध किया है, जिससे प्रशासनिक बैठकों में चेंबर की सहभागिता सुनिश्चित हो सके.
सर्पदंश से किशोर गंभीर, इलाजरत
रायडीह. थाना क्षेत्र के घंगरी लुका निवासी वरुण सिंह (17) को रविवार की शाम छह बजे सांप ने पैर में डस लिया. इसके बाद गांव के ही एक भगत ने मोर पंख से उसका झाड़-फूंक किया. जानकारी के अनुसार वरुण अपनी बकरियों को लाने खेत की ओर गया था. वापस लौटने के क्रम में सांप ने उसके पैर में डस लिया. इसके बाद सांप तेजी से झाड़ी में जाकर छिप गया. भगत से झाड़ फूंक कराने के बाद परिजनों उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह लेकर आया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

