24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2023: गुमला में इस साल रावण दहन पर संशय, एसडीओ ने किया इंकार, अब डीसी के हां का इंतजार

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में इस साल रावण दहन पर संशय बना हुआ है क्योंकि गुमला एसडीओ रवि जैन ने स्टेडियम में रावण दहन कराने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद लोगों ने कहा कि दूसरी जगह पर उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गयी है. इस आदेश से हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है.

गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला जिले के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में इस साल रावण दहन पर संशय बना हुआ है क्योंकि गुमला एसडीओ रवि जैन ने स्टेडियम में रावण दहन कराने से इंकार कर दिया है. एसडीओ ने तर्क दिया है कि यह खेल ग्राउंड है. बच्चें यहां खेलते हैं. जिससे गुमला का नाम खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हालांकि, एसडीओ ने यह भी कहा है कि गुमला उपायुक्त की अनुमति के बाद ही स्टेडियम में रावण दहन करने दिया जा सकता है. इसलिए, अब रावण दहन सह विजय मेला समिति गुमला के पदाधिकारियों को स्टेडियम में रावण दहन के लिए गुमला उपायुक्त के हां का इंतजार है.

इधर, सोमवार को रावण दहन सह विजय मेला समिति गुमला के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सदर एसडीओ रवि जैन से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया. मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने एसडीओ को आवेदन सौंपकर गुमला शहर के परमवीर अल्बर्ट एक्का (पीएइ) स्टेडियम में रावण दहन सह विजय मेला का आयोजन करने के लिए अनुमति देने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि पीएइ स्टेडियम में विगत 64 वर्षों से रावण दहन सह विजय मेला लग रहा है. पूर्व वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी 24 अक्टूबर को संध्याकाल में उपरोक्त स्थान पर ही रावण दहन सह विजय मेला का आयोजन किया जाना है. जिसकी तैयारी क्रमबद्ध तरीके से शुरू हो गयी है.

सूचना मिल रही है कि इस वर्ष पीएइ स्टेडियम में रावण दहन पर प्रतिबंध लगाते हुए अन्यत्र कहीं दूसरी जगह पर उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गयी है. इस आदेश से हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. प्रतिनिधिमंडल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि परंपरा के अनुसार मां भगवती की मूर्ति विसर्जन से पूर्व नगर भ्रमण के दौरान पीएइ स्टेडियम के द्वार के पास पहुंचती है. तब ही रावण दहन किया जाता है. रावण दहन के लिए पीएइ स्टेडियम के अलावा अन्यत्र जगह नहीं है. रावण दहन के दौरान पुरुषों के अलावा महिलाएं एवं बच्चे-बच्चियां भी रहते हैं.

Also Read: Durga Puja 2023: इस बार धनबाद के भूली में दिखेगा बनारस की गंगा आरती का भव्य नजारा

महिलाओं एवं बच्चे-बच्चियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पीएइ स्टेडियम उचित जगह है. प्रतिनिधिमंडल में रावण दहन सह विजय मेला समिति के संरक्षक निर्मल कुमार गोयल, संयोजक अरुण कुमार साहू, अनिल आनंद बब्बू, मिशिर कुजूर, अध्यक्ष उज्जवल केशरी, उपाध्यक्ष बबलू वर्मा, कौशल मंत्री, सह सचिव शिवम जायसवाल, सोनू केशरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें