13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मजदूरों का 10 लाख रुपये बकाया

गुमला की लाइफ लाइन बाइपास सड़क 20 सालों से गुमला के लिए मुख्य मुद्दा व सुर्खियों में रहा है. आज तक सड़क अधूरी है.

ठेकेदार को भुगतान करने का निर्देश

मामला : बाइपास सड़क निर्माण का

जगरनाथ पासवान, गुमला

गुमला की लाइफ लाइन बाइपास सड़क 20 सालों से गुमला के लिए मुख्य मुद्दा व सुर्खियों में रहा है. आज तक सड़क अधूरी है. सड़क पूरा नहीं बनाने के कारण एनएच विभाग ने ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया है. परंतु, अभी नया मामला पुन: सामने आया है. ठेकेदार मेसर्स संजय अग्रवाल ने बाइपास सड़क बनाने वाले मजदूरों का पैसा भुगतान अब तक नहीं किया है. करीब 13 मजदूरों को 10 लाख रुपये ठेकेदार का पास बकाया है. मजदूरों से इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद श्रम विभाग गुमला ने इसे गंभीरता से लिया है. श्रम अधीक्षक गुमला में ठेकेदार मेसर्स संजय अग्रवाल व एनएच विभाग गुमला के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर सभी मजदूरों का बकाया मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. श्रम अधीक्षक ने जारी पत्र में कहा है कि 13 मजदूरों का नौ लाख 70 हजार रुपये बकाया है. किसी का चार, तो किसी का पांच, छह व सात माह से मजदूरी बकाया है. श्रम विभाग ने ठेकेदार व विभाग को यह भी कहा है कि मजदूरों का मजदूरी के अलावा अलग से क्षतिपूर्ति राशि भी मजदूरों को दी जाये. प्रति मजदूर को तीन हजार रुपये क्षतिपूर्ति देने का निर्देश जारी किया गया है. श्रम अधीक्षक ने अपने पत्र में कहा है कि मजदूरों से काम कराने के बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. इसकी जांच के बाद पता चला कि 13 मजदूरों का नौ लाख 70 हजार रुपये बकाया है. जबकि क्षतिपूर्ति 39 हजार रुपये देने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में मजदूर संघ सीएफटीयूआइ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने कहा है कि ठेकेदार मेसर्स संजय अग्रवाल ने जैसे तैसे बाइपास सड़क बनवायी. अभी तक सड़क अधूरी है. ऊपर से मजदूरों का मजदूरी भुगतान भी रोक दिया. इसकी लिखित शिकायत प्रशासन से करने के बाद श्रम अधीक्षक ने ठेकेदार को नोटिस भेजकर मजदूरों का बकाया मजदूरी देने का निर्देश जारी किया है.

किस मजदूर का कितना पैसा बकाया है

श्रमिक का नाम बकाया राशि क्षतिपूर्ति

श्याम सुंदर साहू 63000 3000

सुरेंद्र सिंह 42000 3000

संदीप साहू 56000 3000

रविंद्र सिंह 90000 3000

अभिनीत सिंह 180000 3000

गजेंद्र सिंह 60000 3000

अंजर खान 90000 3000

तुलसी साहू 36000 3000

फैसल अंसारी 80000 3000

सहनवाज अंसारी 80000 3000

असलम खान 32000 3000

विनोद मुंडा 105000 3000

रामलगन साहू 56000 3000

टोटल 970000 39000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें