गुमला. सदर थाना के धोधरा गांव में चलती ट्रैक्टर से ट्रैक्टर चालक सह धोधरा गांव निवासी तेतरू उरांव (55) की मौत ट्रैक्टर से गिरने से हो गयी. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया वह ट्रैक्टर लेकर गांव में कहीं गया था, जहां से शराब पीकर वह ट्रैक्टर को लेकर काफी तेज गति से लेकर अपने घर लौटने के क्रम में गांव में अचानक ब्रेक मारा, जिस वह ट्रैक्टर से फेंका गया. उसे अंदरूनी चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी.
करंट लगने से अधेड़ घायल, इलाजरत
गुमला. रायडीह थाना के मांझाटोली निवासी बिलचिदन तिर्की (45) विद्युत करंट लगने से घायल हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि घायल बिलचिदन तिर्की मांझाटोली स्थित अपने आवास के पास स्थित इमली के पेड़ में इमली झाड़ने के लिए चढ़ा था. इमली झाड़ने के क्रम में पेड़ के समीप से गुजरे बिजली तार की चपेट में आकर गिरने से घायल हो गया.
अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
गुमला. गुमला पुलिस ने शहर के थाना चौक से एक अज्ञात लावारिस शव बरामद किया है. पुलिस ने कब्जे में कर शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल के शीतगृह में 72 घंटे के लिए शव की शिनाख्त के लिए रखवाया. घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त पागल व्यक्ति को हमेशा थाना चौक के आसपास देखा जाता था, जो मांग कर अपना जीवन-यापन करता था. उन्होंने आशंका प्रकट की है कि किसी बीमारी से उसकी मौत हो गयी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है