28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एनएच- 78 पर बह रहा नाली का गंदा पानी, सड़क पर बने बड़े गड्ढे, विरोध में गुमला चेंबर ने छिटा बिचड़ा

Jharkhand news, Gumla news : गुमला प्रशासन को जगाने के लिए सोमवार (24 अगस्त, 2020) को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स (Gumla Chamber of Commerce) ने पटेल चौक से गुजरने वाली एनएच-78 सड़क पर बह रही नाली के गंदा पानी में धान का बिचड़ा लगाया. कागज का नाव चलाया और मछली मारने के लिए बांस लगाया. साथ ही प्रदर्शन करते हुए गुमला प्रशासन एवं एनएच विभाग से नाली को दुरुस्त करने, टूटी हुई सड़क की मरम्मत कराने एवं जलजमाव को हटाने की मांग किया है.

Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला प्रशासन को जगाने के लिए सोमवार (24 अगस्त, 2020) को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स (Gumla Chamber of Commerce) ने पटेल चौक से गुजरने वाली एनएच-78 सड़क पर बह रही नाली के गंदा पानी में धान का बिचड़ा लगाया. कागज का नाव चलाया और मछली मारने के लिए बांस लगाया. साथ ही प्रदर्शन करते हुए गुमला प्रशासन एवं एनएच विभाग से नाली को दुरुस्त करने, टूटी हुई सड़क की मरम्मत कराने एवं जलजमाव को हटाने की मांग किया है.

चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा है कि पटेल चौक में वर्षों से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे आम नागरिकों को उसी गंदे पानी से पार होकर अपने गंतव्य स्थल तक जाना पड़ रहा है. बरसात में तो आलम यह हो जाता है कि उपरोक्त स्थान तालाब बन जाता है. बगल में दुकानें हैं, जिससे नाली का गंदा पानी दुकानों के अंदर घुस रहा है. इससे व्यवसायियों का सामान भी नाली के गंदे पानी से भींग कर बर्बाद हो रहा है.

इस संबंध में गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन से मिल कर समस्या का हल निकालने संबंधी अपील की गयी है. कई बार बैठकें भी हुई, लेकिन नतीजा अभी भी जस के तस बनी हुई है. यहां तक कि अभी महीनों पूर्व वहां पर नयी सड़क का निर्माण करवाया गया था. वह भी नाली के गंदे पानी से गड्ढे में बदल गयी है.

Also Read: बरकट्ठा में वेबसाइट पर लड़कियों की तस्वीर दिखाकर ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चेंबर द्वारा नाली के पानी जमा वाले स्थान पर धान रोपनी करते हुए नाव चलाया गया तथा जिस प्रकार तालाब से मछली पकड़ा जाता है उसी प्रकार बांस के लंबे डांग से मछली पकड़ने का व्यंग्यात्मक कार्य किया गया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केसरी, सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुन्नीलाल साहू, उपाध्यक्ष अनिल श्वेता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू, कार्यकारिणी सदस्य संजीव मालानी, दिनेश प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, अरुण कुमार, विनोद कुमार सहित कई व्यवसायी मौजूद थे.

मिशन बदलाव और समाजसेवी करेंगे भूख हड़ताल

पटेल चौक सहित शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर 25 अगस्त को मिशन बदलाव एवं समाजसेवी एकदिवसीय भूख हड़ताल करेंगे. भूख हड़ताल में रमेश कुमार, हेमावती लकड़ा, भूषण भगत, जितेश मिंज बैठेंगे. रमेश कुमार ने कहा कि गुमला में प्रशासन का काम नहीं दिख रहा है. अगर काम दिखता तो अभी तक पटेल चौक की दुर्दशा बदल जाती, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से अभी तक नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है.

भूषण भगत ने कहा कि यह प्रशासनिक लापरवाही है. यह एनएच का मामला है. एनएच विभाग को चाहिए कि सड़क खराब न हो. इसके लिए जलजमाव होने न दें, लेकिन एनएच विभाग के अधिकारी जानबूझकर सड़क तोड़ने के लिए नाली नहीं बना रहे हैं, ताकि दोबारा टेंडर निकाल कर कमीशन का खेल हो सके.

जितेश मिंज ने कहा कि गुमला उपायुक्त को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए. उपायुक्त भी समस्या से अवगत होते हुए भी अनजान बने हुए हैं. पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार ने कहा कि अगर समस्या दूर नहीं होती है, तो जनहित याचिका दायर की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें