गुमला. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के विराट महोत्सव प्रभु श्रीराम की पावन जन्मस्थली भूमि अयोध्या में संपन्न हुआ. अधिवेशन में राष्ट्रीय अपर महामंत्री दीनदयाल साहू के अनुरोध पर सर्वसम्मति से झारखंड राज्य के कर्मठ व जुझारू प्रदेश अध्यक्ष दिलीप नीलेश को ओड़िशा राज्य का अतिरिक्त प्रभार राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू मुरारी गुप्ता द्वारा सौंपा गया है. इस निर्णय से पूरे झारखंड राज्य के तेली साहू समाज में खुशी की लहर है. प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, गुमला जिलाध्यक्ष महेश लाल, प्रदेश कार्यकारी युवा अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, जिला महामंत्री विनोद कुमार साह, अशोक कुमार साहू (मुन्ना), जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल कुमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा गायत्री देवी, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष सिंटू साहू, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष जयश्री साहू, चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार साहू के साथ साथ अशोक कुमार साहू, शिवा साहू, मुन्नी लाल साहू, रविशंकर साव, राजकिशोर साहू, अजय कुमार साहू आदि ने बधाई दी है.
शौचालय चालू करने की मांग
गुमला. सिविल कोर्ट गुमला के परिसर में दो साल पहले सात लाख रुपये से अधिक की लागत से शौचालय बनाया गया था. परंतु शौचालय के दरवाजे में ताला लगा कर छोड़ दिया गया. इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. समाजसेवी महेंद्र उरांव ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस पर कार्रवाई करते हुए शौचालय को चालू करने की ओर ध्यान दिया जाये, ताकि कोर्ट आने वाले लोग उक्त शौचालय का उपयोग कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

