: जिला कांग्रेस कमेटी गुमला की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, गुमला
जिला कांग्रेस कमेटी गुमला की बैठक बुधवार को कमेटी के जिलाध्यक्ष चैतु उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिमडेगा विधायक सह गुमला जिला प्रभारी भूषण बाड़ा मुख्य रूप से शामिल हुए. मौके पर विधायक ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए मुझे दो जिला का प्रभारी बनाया गया है. संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हो और डोर टू डोर पहुंचकर लोगों को कांग्रेस पार्टी के बारे में जानकारी दें और पार्टी के कार्यों के बारे में जानकारी साझा करें. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी वरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता से संपर्क कर पार्टी के बारे में जानकारी प्राप्त करें. कार्यकर्ता आम जनता के साथ-साथ किसानों के मुद्दों पर फोकस करें. आज क्षेत्र के किसान कई समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी समस्याओं के निदान पर कार्य करें. उन्होंने कहा कि पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ता का उत्साह और मनोबल टूटने नहीं दिया जायेगा. संगठन का एक-एक कार्यकर्ता बहुत कीमती है और पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बराबर है. कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता आम जनता को सम्मान दें. उनके हर सुख दुख में शामिल हो और उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास करें. बैठक में रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान, दीपनरायण उरांव, खालिद शाह, गुलाम सरवर, रामनिवास प्रसाद, सुनीता तिर्की, रिजवान अंसारी, तरुण गोप, मनीष कुमार साहू, शकील अहमद, प्रदीप सोरेंग, पुरूषोतम कुजूर, मोहम्मद मिन्हाज, मुख्तार आलम, विजय ठाकुर, बैबुल अंसारी, राजू भगत, बिहारी भगत, साहेब वशीम, आजाद अंसारी, अनिल केरकेट्टा, राजा खड़िया, नारायण एक्का, ब्रजकिशोर उरांव, रोहित एक्का, पवन केवट, सुजय बड़ा, जबार खान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

