चैनपुर. बीडीओ यादव बैठा ने शुक्रवार को बाम्बदा व मालम पंचायत में सरकारी योजनाओं व संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सरकारी तंत्र की लापरवाही उजागर हुई. सबसे खराब स्थिति डहुडगांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल में देखने को मिली. आयुष्मान मंदिर कार्यदिवस के बावजूद बंद पाया गया. अस्पताल की तालाबंदी देख बीडीओ ने नाराजगी जतायी. उन्होंने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही. बीडीओ जब डहुडगांव स्थित आरोग्य मंदिर पहुंचे, तो वहां सन्नाटा पसरा था और मुख्य द्वार पर ताला लटका मिला. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रखना गंभीर अपराध है. उन्होंने कहा कि कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर विभागीय गाज गिरना तय है. इससे पूर्व बीडीओ ने गवर्मेंट बेसिक अपग्रेडेड हाई स्कूल का जायजा लिया. स्कूल में बीडीओ ने पठन-पाठन की गुणवत्ता व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच की. बीडीओ ने 10वीं के छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कई आवश्यक सुझाव दिये. इसके बाद बीडीओ ने मालम पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया और राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

