12 गुम 16 में धरना देते लोग प्रतिनिधि, गुमला चेरो रौतिया आदिवासी महासभा गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को गुमला जिला चेरो रौतिया समाज के सदस्यों ने कचहरी परिसर हड़ताली वृक्ष के समक्ष एक दिनी धरना दिया. धरना के उपरांत उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर राज्य के अन्य जिलों के अनुसार गुमला जिला में भी चेरो रौतिया को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की है. ज्ञापन में चेरो रौतिया के सदस्यों ने कहा है कि उनका भू दस्तावेज में कौम रौतिया दर्ज है. रौतिया चेरो का वंश वर्गीकरण उप विभाजित उपनाम है. चेरो अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आता है और झारखंड सरकार के गजट में चेरो का वर्गीकरण आठ भागों में वर्णित है और आंठवें में रौतिया है. रांची, खूंटी, खरसांवा, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा में निवास करने वाले चेरो वंश रौतिया कौम को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है. जबकि गुमला में जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है. जिस कारण गुमला के शिक्षित बेरोजगार युवक युवती, किसानों एवं स्कूली बच्चों को अनुसूचित जनजाति का लाभ नहीं मिल रहा है. ज्ञापन में उपायुक्त से राज्य के अन्य जिला में जाति प्रमाण पत्र हो रहे निर्गत के आधार पर गुमला जिला में भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की है. धरना व ज्ञापन सौंपनेवालों में अध्यक्ष रितभंजन सिंह, बालमकुंद सिंह, बसंत सिंह, अंजन सिंह, बिरसू सिंह, सुमित सिंह, शीतल सिंह, जगजीवन सिंह, विजय सिंह, सुनैना देवी, श्रीराम कुमार सिंह, जयधन सिंह, जयशंकर सिंह, संतोष सिंह, पुनू सिंह, सुदीप सिंह, सुधीर कुमार सिंह, हेम नारायण सिंह, अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है