गुमला. भारत विकास परिषद गुमला की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें. साथ ही सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया. पर्यावरण से संबंधित स्कूली बच्चों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने तथा जुलाई महीने में अधिक से अधिक पौधरोपण कर वन महोत्सव मनाने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर संरक्षक विनय कुमार लाल, हरीकिशोर शाही, सचिव राकेश कुमार वर्मा, शशि रंजन अखौरी, संजीव उर्वशी, विनय अखौरी, मनमोहन सिंह, विजय कुमार साहू, संदीप कुमार प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

