17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सिजन-थ्री कराने का निर्णय

क्रिकेट खिलाड़ियों का वनभोज सह मिलन समारोह

क्रिकेट खिलाड़ियों का वनभोज सह मिलन समारोह गुमला. मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला ने रविवार को सारू पहाड़ में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें 50 से अधिक नये व पुराने क्रिकेटर भाग लिये. एक साथ वनभोज का आनंद उठाया. साथ ही गुमला में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने पर विचार किया. इसके लिए जल्द गुमला में डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सिजन-थ्री का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसमें गुमला के अलावा दूसरे जिले के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जायेगा. रोहित उरांव विक्की ने कहा है कि मॉर्निंग क्रिकेट क्लब का जब से गठन हुआ है. गुमला में लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. बीतें 15 सालों से यह क्लब गुमला में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. हर साल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका परिणाम है. क्रिकेट खेल के प्रति रूचि रखने वाले खिलाड़ी लगातार खेल से जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले दिनों में गुमला में पुन: बड़े स्तर पर डे-नाइट क्रिकेट होने वाला है. इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. क्लब के सदस्य भोला चौधरी ने कहा है कि मॉर्निंग क्रिकेट क्लब लगातार क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. क्लब के प्रयास के कारण ही आज शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम क्रिकेट खेल ग्राउंड बन गया है. यहां कई काम हुआ है. मंच बनाने से लेकर घेराबंदी व सीढ़ी बनाने में अहम भूमिका निभाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel