10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand, Gumla Death Report Update : जनवरी माह में 50 की मौत, केवल सड़क हादसे में ही चली गयी 21 लोगों की जान

Jharkhand, Gumla Death Report Update, Gumla Deaths News Report in January 2021: सड़क हादसे में ही चली गयी 21 लोगों की जान

Jharkhand Gumla Death Report News , Gumla Deaths News Report in January 2021, गुमला : गुमला जिला के लिए वर्ष 2021 का जनवरी माह अच्छा नहीं रहा. पूरा माह हादसों से भरा रहा. हर दिन कहीं न कहीं घटनाएं घटती रही हैं. सड़क हादसे, हत्या, आत्महत्या या फिर कोई दूसरे कारणों से लोगों की मौत हो रही हैं. एक जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न हादसों में 50 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे अधिक सड़क हादसे में 21 लोगों की जान गयी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं एक माह में सात सामान्य हत्या हुई.

जबकि सात लोगों ने आत्महत्या कर ली. ठंड से भी चार लोगों की जान गयी हैं. अगर आंकड़ा देखा जाये, तो हर दिन एक या दो लोगों की जान जा रही है. सबसे भयावह सड़क हादसे हो गये है. हर रोज सड़क हादसों के कारण गुमला की सड़कें खून से लाल हो रही है. वहीं रेप की तीन व छेड़छाड़ की तीन घटनाएं घटी हैं. इन सभी मामले में थाने में केस दर्ज हैं. इसमें कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

हालांकि गुमला जिले के लिए अच्छी खबर यह भी है कि एक माह में एक भी नक्सली वरदात नहीं हुई है. पुलिस की दबिश के कारण नक्सली किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे सके हैं, बल्कि गुमला जिले की पुलिस ही नक्सली व उग्रवादियों पर हावी रही है. पीएलएफआइ व भाकपा माओवादी के चार उग्रवादी व नक्सली पुलिस के हाथ लगे हैं. हथियार भी मिले हैं.

Jharkhand, Gumla Death Report News: दुष्कर्म की घटना

18 जनवरी : बिशुनपुर प्रखंड में तीन बच्चों की मां से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. पीड़िता ने मनोज मुंडा व तीन लोगों के खिलाफ केस की थी. मनोज को जेल भेजा गया था. बाजार से लौटने के दौरान

रेप हुआ था.

20 जनवरी : गुमला के डुमरडीह गांव की एक अंधी नाबालिग लड़की (16) से दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता मानसिक रोगी भी है. पीड़िता गर्भवती हुई, तो दुष्कर्म का राज खुला था.

20 जनवरी : रायडीह के मांझाटोली गांव की 14 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था. वह गर्भवती हुई, तो रेप का राज खुला था. अभी लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है.

Gumla Death Report Update: ठंड से मौत

3 जनवरी : भरनो के समसेरा निवासी टेंपो चालक शिवशंकर यादव (28) की ठंड से मौत हो गयी थी. वह शराब पीकर खेत में गिर गया था.

3 जनवरी : पालकोट प्रखंड के आंबेडकर नगर निवासी मोटिया मजदूर सुखन नागरची (27) की ठंड लगने से मौत हो गयी थी.

14 जनवरी : बसिया के भागीडेरा गांव में लक्ष्मण नायक (55) शराब पीकर गिर गया था. ठंड लगने से मौत हो गयी थी.

18 जनवरी : भरनो के डुड़िया रेमे गांव निवासी उपवन गोप के नवजात बेटे (उम्र 32 दिन) की ठंड लगने से मौत हो गयी थी.

Gumla Accident Report Update: जिले में सड़क हादसे में मरे लोग

2 जनवरी : भरनो में पिकनिक मना कर घर लौट रहे तीन युवक टेटेंगाटोली निवासी बबलू उरांव (25), चरवा उरांव (25) व बेड़ो के चैरमा गांव निवासी प्रवीण उरांव (26) की मौत हो गयी थी. इधर, बिशुनपुर के गूंगाटोली पुल के समीप स्काॅर्पियो की टक्कर से धनवीर उरांव (22) की मौत हो गयी थी.

4 जनवरी : बिशुनपुर के नेतरहाट घाटी में बॉक्साइट ट्रक पलटने से चालक गूंगाटोली के छोटेलाल उरांव की मौत हो गयी थी.

7 जनवरी : डुमरी प्रखंड में वृद्धावस्था पेंशन निकालने प्रज्ञा केंद्र जा रहे एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.

8 जनवरी : गुमला के टोटो डेवीडीह के समीप बस की चपेट में आने से 18 वर्षीय मुन्ना उरांव की मौत हो गयी थी.

11 जनवरी : घाघरा के सुभाष उरांव (40) की माड़ापानी ठाकुर झरिया के समीप वाहन से कुचलने से मौत हो गयी थी.

14 जनवरी : रायडीह के जोकारी बंगाला निवासी प्रदीप टेटे (30) की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी थी. वहीं घाघरा के दोदांग नहर के समीप ट्रक के कुचलने से सात वर्षीय दिव्या कुमारी की मौत हो गयी थी.

15 जनवरी : सिसई के पंडरानी गांव निवासी पलटू गोप (18) की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.

18 जनवरी : गुमला के मुरकुंडा गांव निवासी बहुरा नायक (40) की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.

20 जनवरी : बसिया निवासी पूर्व सरपंच माधो भगत (65) की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.

24 जनवरी : घाघरा में बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता शिमला देवी की मौत हो गयी थी.

26 जनवरी : सिसई में अंबाबारी निवासी सनातन बेक (21) व कॉलेज रोड निवासी समीर लकड़ा (22) की मौत हो गयी थी.

27 जनवरी : कामडारा में खड़े ट्रक को टक्कर मारने से कार सवार युवक कृष्णा भगत की मौत हो गयी थी.

28 जनवरी : हादसे में मुरकुंडा कुम्हारटोली के राय केशरी महतो (28) व चापाटोली बिशुनपुर के सूरज उरांव (18) की मौत हो गयी थी

29 जनवरी : गुमला के करौंदी चेकनाका के समीप बड़ा गोतिया जा रहे पिकअप गाड़ी पलटने से 14 वर्षीय पिंकी कुमारी की मौत हो गयी थी.

30 जनवरी : गुमला के खटवा नदी पुल के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी थी

Gumla Death News Update: गुमला जिले में आत्महत्या

3 जनवरी : पालकोट की सोनिया कुमारी (16) ने मां की डांट के बाद कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं भरनो के चरवा उरांव (33) ने अपनी बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.

11 जनवरी : सिसई के सियांग गांव निवासी अलबर्ट बेक ने चाय में जहर मिलाकर पीकर आत्महत्या की थी. वहीं मोबाइल नहीं मिलने पर सोगड़ा गांव की 21 वर्षीय मुनि कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

17 जनवरी : रायडीह के खक्सीटोली निवासी 20 वर्षीय सुबोध बाखला ने कुआं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी.

19 जनवरी : टोटो देवरस नगर निवासी चंदर बैगा (60) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था

25 जनवरी : बसिया के कुरूम गांव निवासी 18 वर्षीय लालती कुमारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी.

गुमला में हुई हत्याएं

8 जनवरी : घाघरा में झामुमो नेता 33 वर्षीय अर्जुन महली की अपराधियों ने तेज धारधार हथियार से काट कर हत्या कर दी थी.

9 जनवरी : चैनपुर के केड़ेंग गांव के आनंद तिग्गा की हत्या कर दी गयी थी. डेढ़ माह बाद कोठी जंगल से पेड़ पर लटका हुआ शव मिला था.

20 जनवरी : जारी के गुर्दाकोना गांव के नेहरू कोरवा की हत्या कर उसके शव को उरईकोना पहाड़ के नीचे बेड़ा नाला में गाड़ दिया गया था.

22 जनवरी : बसिया थाना के लोंगा गांव में झालो देवी (60) की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी.

28 जनवरी : चैनपुर थाना के हुकड़ा पहाड़ में डुमरी की 20 वर्षीय जोयसी कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी.

29 जनवरी : घाघरा के महदनियाटोली में अपराधियों ने बुधइन उराइंन (55) की टांगी से काट कर हत्या कर दी थी.

30 जनवरी : घाघरा के पुटो रोड निवासी लुमका उरांव (40) की हत्या कर उसके शव को शौचालय के सेफ्टी टैंक में डाल दिया गया था.

इन घटनाओं में भी हुई मौत

10 जनवरी : गुमला के करंजटोली की फुटबॉल खिलाड़ी 22 वर्षीय वीणा तिर्की की बीमारी से मौत हो गयी थी.

11 जनवरी : कामडारा के तुरबुल निवासी मकुंद सिंह (40) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. वहीं

भरनो के चेचियाटोली गांव के नदी के पास बिजली करंट लगने से किसान सोमरा उरांव (55) की मौत हो गयी थी.

गांजा तस्करी में सफलता

14 जनवरी : एनसीबी व गुमला पुलिस ने ओड़िशा से बिहार राज्य के औरंगाबाद ले जा रहे 118 किलो गांजा बरामद किया था. दो गांजा तस्कर कैमूर जिला के अजय शाह व विजेंद्र शाह को पकड़ा गया था.

लकड़ी तस्करी में मिली सफलता

14 जनवरी : वन विभाग गुमला ने सिलम पेट्रोल पंप के समीप से लगभग 5.50 लाख रुपये का 72 पीस बोटा लकड़ी जब्त की थी.

20 जनवरी : वन विभाग गुमला ने नागफेनी से 52 पीस साल का मोटा बोटा जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है.

24 जनवरी : वन विभाग ने भिखमपुर वनक्षेत्र से छत्तीसगढ़ ले जा रहे 4.50 लाख रुपये का 66 पीस साल का बोटा जब्त की गयी थी.

डायन बिसाही का मामला

14 जनवरी : घाघरा के हापामुनी गांव में डायन बिसाही का आरोप लगा कर बेटा व बहू ने अपनी मां को आधी रात को घर से निकाल दिया था. मुखिया की पहल पर सुबह को मां के पैर छूकर घर वापस ले गये थे.

अस्पताल की लापरवाही से मौत

15 जनवरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में प्रसव होने के बाद महिला की मौत हो गयी थी, जबकि नवजात शिशु सुरक्षित है. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

रंगदारी का केस

21 जनवरी : गुमला शहर के विनोद कुमार अग्रवाल से फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. थाना में केस दर्ज है. आरोपी नहीं पकड़ाया है.

साइबर क्राइम

21 जनवरी : गुमला शहर के गोकुल नगर निवासी खुशबू काबरा से साइबर अपराधियों ने 65 हजार रुपये की ठगी कर ली थी.

बालिका वधु बनने से इंकार

22 जनवरी : पालकोट की 15 वर्षीय सुलेखा कुमारी ने बालिका वधु बनने से इंकार कर दिया था. उसकी शादी 26 साल के युवक से तय हुई है. सुलेखा ने अपने माता-पिता से बगावत कर शादी करने से इंकार कर दिया है.

दो नाबालिग लड़कियां बनीं मां

26 जनवरी : गुमला में दो नाबालिग लड़कियां मां बनी. सदर अस्पताल में लड़कियों ने बच्चे (दोनों लड़का है) को जन्म दिया है. नौ माह पहले लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ था. एक लड़की (14 वर्ष) रायडीह व दूसरी लड़की (16 वर्ष) बिशुनपुर प्रखंड की रहनेवाली है.

बाघ दिखा था

19 जनवरी : चैनपुर थाना के कोचागानी जंगल में एक बाघ देखे जाने की सूचना मिली थी. जंगल के रास्ते से गुजरते हुए एक युवक ने सड़क पर बैठा हुआ बाघ देखा था. मानव तस्करों से मुक्त

21 जनवरी : झारखंड की सात लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से दिल्ली में मुक्त कराया गया था. इसमें छह लड़कियां गुमला व एक लड़की सिमडेगा जिले की है. दिल्ली के निहाल बिहार थाना की पुलिस ने तीन मानव तस्करों रामविनय साहू, राज कुमार व एक अन्य तस्कर को पकड़ा है.

पहाड़ व पेड़ से गिरकर मौत

3 जनवरी : चैनपुर के लोरंबा गांव की पुनिता कुजूर (12) सेल्फी लेने के क्रम में पहाड़ के नीचे गिरने से मौत हो गयी थी.

8 जनवरी : घाघरा के पोढ़ा बसारटोली के कमलेश मांझी पेड़ से गिर कर उसके नीचे दबने से मौत हो गयी थी.

यहां पुलिस को मिली सफलता

4 जनवरी : कामडारा के रामतोलिया गांव से पीएलएफआइ का एरिया कमांडर एक लाख का इनामी ओझा पाहन को पुलिस ने पकड़ा था.

8 जनवरी : बसिया पुलिस ने पीएलएफआइ के सदस्य चिंतामन कुरा निवासी रोहित नायक, रोहित महतो व विष्णु गोप को पकड़ा था.

9 जनवरी : पुलिस दबाव के बाद पीएलएफआइ के पूर्व कमांडर संजय टाइगर ने गुमला पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था.

20 जनवरी : बिशुनपुर थाना के बैठथ गांव के जंगल से देसी निर्मित रायफल बरामद हुई थी. रायफल बैठथ गांव के जंगल में पेड़ की खोह में था.

30 जनवरी : बिशुनपुर से पुलिस ने भाकपा माओवादी के नक्सली अनिल खेरवार को हथियार से पकड़ा था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें