गुमला. गुमला की उर्मी पंचायत स्थित डुमरडीह गांव के पतरा बगीचा में बन रहे बाबा अस्पताल की दीवार व कुछ छत को ग्रामीणों ने ढहा दिया. यह निजी अस्पताल है और अस्पताल भवन का निर्माण तेजी से हो रहा है. गुरुवार की सुबह को पारंपरिक हथियार टांगी, कुदाल, लोहे का बसिला के साथ ग्रामीण अस्पताल निर्माण स्थल पर पहुंचे. उन्होंने पहले घेराबंदी कर रहे पिलर को गिराया, इसके बाद भवन की दीवार ढहा दी. घटना की जानकारी जैसे गुमला पुलिस को मिली. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली पुलिस बल के साथ पहुंच उग्र ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ. थाना प्रभारी ने कहा है कि विवाद को देखते हुए अभी उक्त जमीन पर धारा 144 लगा दी गयी है, जिससे यहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा. इधर, अस्पताल की दीवार गिराने के बाद ग्रामीणों ने पतरा बगीचा में ग्रामसभा की. साथ ही पतरा बगीचा में जमीन दलालों के घुसने पर रोक लगाने व किसी प्रकार का भवन नहीं बनाने का निर्णय लिया.
विरोध का कारण: ग्रामीणों ने बताया कि पतरा बगीचा चरवाहा स्थल है, यहां गांव के लोग पशुओं को चराते हैं. पूर्वजों के समय से उक्त जमीन पर मसना स्थल व सरना स्थल है. यहां तक की खेल मैदान भी है. खतियान में दर्ज है. इस जमीन का उपयोग सामूहिक रूप से ग्रामीण कर सकते हैं. परंतु यहां कुछ लोग चोरी-छिपे जमीन को बेच रहे हैं. इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर पतरा बगीचा की जमीन पर किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी है. गांव के फिरू उरांव व सुशील तिर्की ने कहा है कि पतरा बगीचा में किसी प्रकार का निर्माण नहीं होने देंगे. अगर जमीन दलाल इस बगीचा की जमीन बेचने का प्रयास करेंगे, तो उग्र आंदोलन होगा. ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए पूर्व में ही प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया है.30 डिसमिल जमीन पर बन रहा है अस्पताल
बाबा अस्पताल भवन बना रहे कर्मियों ने बताया कि 30 डिसमिल जमीन पर अस्पताल बन रहा है. यहां स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जा रहा है, जहां ग्रामीणों का नि:शुल्क इलाज किया गया है. अस्पताल बनने से इस क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. बाबा अस्पताल के नाम पर उक्त जमीन की खरीदारी की गयी है और इसका दाखिल-खारिज भी हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

