30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जून व जुलाई माह में होंगे खेलो झारखंड, सुब्रतो फुटबॉल व नेहरू हॉकी कप टूर्नामेंट

बीइइओ, विद्यालयों के खेल शिक्षकों व विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों की बैठक

गुमला.

झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के बीइइओ, विद्यालयों के खेल शिक्षकों व विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय सभागार गुमला में हुई. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा वर्ष 2025-26 में स्कूल, प्रखंड व जिला स्तर पर खेलो झारखंड अंतर्गत विभिन्न खेलों के आयोजन तथा सुब्रतो फुटबॉल कप एवं नेहरू हॉकी कप टूर्नामेंट आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न खेल संचालन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को नोडल एजेंसी नियुक्त करते हुए विद्यालय, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर सफल आयोजन की जिम्मेवारी दी गयी है. उक्त खेलों के सफल आयोजन के लिए स्कूल, प्रखंड व जिला स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन करते हुए जिले के सभी खेल संघों से जुड़े प्रतिनिधियों के सहयोग समेत समाज के प्रतिष्ठित लोग व खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया जायेगा. खेलो झारखंड अंतर्गत एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, हॉकी, बुशु, ताइक्वांडो, रेसलिंग, शतरंज एवं रस्साकसी व बैंड प्रतियोगिताएं होंगी. इन खेलों में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे. जिला स्तरीय विजेताओं के लिए राज्य में भाग लेने से पूर्व ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन किया जायेगा. विद्यालय व प्रखंड स्तर पर सभी खेल माह जून व जुलाई में आयोजित होंगे तथा जिला स्तर पर अगस्त माह में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. सुब्रतो कप अंतर्गत अंडर 15 आयु वर्ग में बालक वर्ग व अंडर 17 आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में प्रखंड व जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा एक टीम में 25 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. जून माह के अंत में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सरकारी व अल्पसंख्यक विद्यालयों के खिलाड़ी भाग लेंगे तथा लीग व नॉकआउट आधार पर प्रतियोगिता आयोजित होगी. जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के लिए सीधे जिला स्तर पर 15 से 20 जुलाई तक प्रतियोगिता होगी. इसके लिए प्रखंड से नॉमिनेशन किया जायेगा. अंडर-15 में बालक वर्ग व अंडर-17 में बालक व बालिका वर्ग के लिए आयोजित टूर्नामेंट में जिले की विजेता टीम को प्रमाण पत्र, पदक व सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा जिले की विजेता टीम राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel