घाघरा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में गर्मी को देखते हुए आमजनों को पेयजल की शिकायत से त्वरित निवारण के लिए प्रखंड कंट्रोल रूम व कंट्रोल रूम के कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी. बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार गर्मी में आम जनों को पेयजल की शिकायत से त्वरित निवारण हेतु प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. प्रखंड कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति कर्मी संदीप कुजूर मोबाइल नंबर 6205867041 व शोएब अख्तर मोबाइल नंबर 7992405933 है. बीडीओ ने आमजनों से अपील की है कि इस नंबर पर संपर्क कर अपने क्षेत्र में हो रहे पानी की समस्या की जानकारी दें, ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी की व्यवस्था करायी जा सके. बैठक में मुखिया व जल सहिया को निर्देश देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का आकलन कर समाधान हेतु नियमानुसार कार्य करने को कहा. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पानी की उपलब्धता जहां बिल्कुल नहीं है, वहां पर टैंकर की व्यवस्था कर लोगों को पानी देना सुनिश्चित करें.
महावीर जयंती पर मांस व मछली की दुकानें बंद करने की मांग
गुमला. समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 10 अप्रैल को महावीर जयंती है. इस दिन गुमला जिला प्रशासन मांस व मछली की बिक्री पर रोक लगायें. उन्होंने कहा है कि इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित है और अहिंसा दिवस मनाया जाता है. परंतु गुमला के जशपुर रोड, पावर हाउस के आगे, गुमला बाजारटांड़ समेत अन्य स्थानों पर मांस व मछली की दुकानें लगी रहती हैं, जिससे 10 अप्रैल के दिन बंद किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है