22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निरीक्षण में मिली कमियों को जल्द ठीक करें : डॉ विद्यानंद

संयुक्त सचिव ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश

गुमला. स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार रांची के संयुक्त सचिव डॉक्टर विद्यानंद पंकज के नेतृत्व में डीएस सदर अस्पताल रांची डॉ बिमलेश सिंह व डॉ शंभू प्रसाद सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल गुमला का औचक निरीक्षण किया. संयुक्त सचिव समेत अन्य चिकित्सकों की टीम के गुमला पहुंचने पर सीएस डॉ नवल कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद टीम ने पुर्जा वितरण केंद्र, आयुष्मान भारत योजना केंद्र, शिशु वार्ड, दंत विभाग, टीकाकरण केंद्र, महिला ओपीडी, फिजिशियन ओपीडी, अर्थोपेडिक्स ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, ड्रेसिंग वार्ड, हेल्थ मैप, ऑपरेशन कक्ष, एमटीसी समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम पुर्जा वितरण केंद्र में पुर्जा वितरण के लिए पांच काउंटर लगाने का निर्देश दिया, जिसमें चार जेनरल व एक एवीडीएम काउंटर करने की बात कहीं. वहीं मोबाइल एप के माध्यम से पुर्जा वितरण का क्यूआर कोड सभी जगहों पर बड़ा-बड़ा लगाने का निर्देश दिया. सहिया हेल्प डेस्क को डिवाइड कर एक काउंटर लगाने का निर्देश दिया. पुर्जा वितरण केंद्र के ऊपर में काउंटर नंबर दर्शाने का निर्देश दिया. ओपीडी में टोकन नंबर डिस्पले लगाने व कुर्सी की संख्या बढ़ाने को कहा. डीपीएम जया रेशमा खाखा को सभी चिकित्सकों को बुलाने का निर्देश दिया, ताकि वे उनसे बैठक कर उनके काम करने में क्या कमी है. इसकी जानकारी लेकर उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण की जांच के क्रम में फ्रीजर है या नहीं व टीकाकरण कर्मी से कई प्रकार के टीका होता है व कौन कौन कब व किस उम्र में पड़ता है. इसकी जानकारी ली. स्तनपान स्थल पर उन्होंने पर्दा लगाने का निर्देश दिया. महिला ओपीडी निरीक्षण में मरीज को लिटा कर जांच करने वाले बेड को गंदा देख कर भड़क उठे. उन्होंने महिला ओपीडी में एक्स-रे डिजिटल बॉक्स मशीन संचालित नहीं होने पर महिला चिकित्सक व डीएस डॉक्टर को जमकर फटकार लगाये. उन्होंने कहा कि आप अस्पताल के हेड हैं और आपको इसे देखना जरूरी है. ओपीडी टेबल पर चादर डालने का निर्देश दिया. डेलीकेटेड सर्जिकल वार्ड भी बनाने का निर्देश दिया. ड्रेसिंग रूम के निरीक्षण में ड्रेसर उमाशंकर सिंह से क्या-क्या उपकरण हैं, इसकी जांच की. वहीं उपकरण कम पाये जाने पर व्यवस्था को सुधारने व ड्रेसिंग रूम में उपकरण व तौलिया देने का निर्देश दिया. ममता वाहन कॉल सेंटर की जांच की, जहां ममता वाहन कॉल सेंटर को दो भाग कर वहां पर कलेक्शन सेंटर बनाने का निर्देश दिया. इसके बाद किचन रूम पहुंचे, जहां चावल की क्वालिटी, दाल की क्वालिटी देख कर व साफ-सफाई का अभाव देख कर भड़क उठे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगायी. डीएस को किचन इंचार्ज बहाल करने व आपूर्तिकर्ता को रद्द कर दोबारा टेंडर निकाल कर नये आपूर्तिकर्ता को बहाल करने का निर्देश दिया. हेल्थ मैप के सिटी स्कैन की जांच की, जिसमें पाया कि सदर अस्पताल को सीएसआर के तहत प्राप्त सिटी स्कैन मशीन का उपयोग कर सदर अस्पताल को मात्र 12 प्रतिशत ही राजस्व दिया जा रहा है. इस पर संयुक्त सचिव ने कहा कि हेल्थ का झारखंड सरकार से जो एग्रीमेंट हुआ है. उसके तहत हेल्थ मैप को सिटी स्कैन व एमआरआइ सेट खुद के खर्च से लगाना है. यह तो हमारी ही मशीन यूज कर हमें मात्र 12 प्रतिशत राजस्व दे रहा है, जबकि 90 प्रतिशत हमारा होना चाहिए और 10 प्रतिशत इनका होना चाहिए. उन्होंने डीएस को उसे रद्द कर आउटसोर्सिंग से विज्ञापन निकाल कर कर्मियों को बहाल करने को कहा. निरीक्षण के बाद संयुक्त सचिव ने कहा कि हमारी टीम है, जो सभी जिलों के सदर अस्पतालों का भ्रमण कर वहां की कमियों को दूर करते हुए आम जनता के हित में स्वास्थ्य सेवा को और दुरुस्त करने का प्रयास कर रही हैं. निरीक्षण में जो कमियां मिली हैं, उसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर सीएस डॉ नवल कुमार, डीएस डॉ अनुपम किशोर, डीपीएम जया रेशमा खाखा, राहुल कुमार, डॉ नाग भूषण, राहुल कुमार, लिपिक प्रवीण कुमार, श्याम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel