26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

इडी ने गिरीडीह के आयुष्मान कॉर्डिनेटर के घर की तलाशी, कुछ नहीं मिला

इडी ने गिरीडीह के आयुष्मान कॉर्डिनेटर के घर की तलाशी, कुछ नहीं मिला

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर इडी की टीम शुक्रवार को गिरीडीह में कार्यरत आयुष्मान योजना के कॉर्डिनेटर गुमला हनुमान नगर निवासी शंकर चौधरी के आवास में छापेमारी की. सुबह साढ़े छह बजे टीम गुमला पहुंची. टीम में इडी के नौ सदस्य थे, जिसमें एक महिला ऑफिसर भी थी. इडी की टीम दो इनोवा वाहन (जेएच-01सीए-2578) व (जेएच-01सीसी-7550) पर पहुंची थी. सुबह से ही घर के सभी लोगों को कमरे में बैठा कर इडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान घर में किसी के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी थी. ज्ञात हो कि इडी की टीम देश में हुए आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर पूरे झारखंड में छापेमारी कर रही है. छापामारी के दौरान बीच बीच में इडी के अधिकारी घर से निकल रहे थे और वाहन में सवार होकर गुमला में कहीं कहीं आना-जाना कर रहे थे. शंकर चौधरी वर्ष 2020-21 में गुमला में आयुष्मान भारत योजना में कार्यरत रहे हैं. इसके बाद से उनका स्थानांतरण गिरीडीह जिले में हुआ था. देर शाम पांच बजे इडी टीम शंकर चौधरी के आवास से निकली. इडी के कुछ ऑफिसर हाथ में फाइल लिए थे. हालांकि शंकर के घर से कुछ बरामद नहीं हुआ है.

एजेंसी के वाहन से पहुंची थी इडी की टीम

इडी की टीम जिस दो इनोवा वाहन में सवार होकर पहुंची थी. वह वाहन एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराया गया था. इडी अपने वाहन से छापेमारी करने नहीं पहुंची थी. वाहन चालकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जाती है. सिर्फ जिस जगह चलना होता है. उक्त स्थल को बताया जाता है. जब हम वाहन चालक वहां पहुंचते हैं, तो उनके बताये मार्ग पर चल कर हम चालक इडी की टीम के पदाधिकारियों को छापेमारी स्थल पर पहुंचाते हैं.

होटल से मंगा कर किया भोजन

इडी की टीम दोपहर 2:30 बजे गुमला शहर के किसी होटल से भोजन मंगा कर दया शंकर चौधरी के आवास में भोजन किया. इस दौरान पानी के बोतल अपने वाहन से लेने निकले इडी के पदाधिकारी से पत्रकार द्वारा पूछने पर कहा कि हमलोगों ने भोजन कर लिया है. आप थोड़ा इंतजार कीजिए, निकलते जानकारी दी जायेगी. वहीं इनोवा वाहन के चालकों से भी पूछने पर कहा कि इडी टीम ने कहा से भोजन मंगाया. इसकी जानकारी नहीं है. किस होटल से आया यह भी नहीं पता है. हमें भोजन मिला. हमने भी भोजन कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel