जारी. जारी प्रखंड के संत थॉमस कैथोलिक चर्च जरमाना में बुधवार को 214 बच्चे-बच्चियों का दृढ़ीकरण संस्कार बिशप लीनुस पिंगल एक्का की मौजूदगी में कराया गया. मौके पर बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि हम ईश्वर को साक्षी माने और अपने धार्मिक आचरण को मजबूत बनाये रखें. उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार ख्रीस्त विश्वास को मजबूत बनाता है और यह संस्कार प्रत्येक ख्रीस्त विश्वासी को पवित्र आत्मा के सातों वरदानों से विभूषित कर देता हैं. उन्होंने कहा कि आज से आप लोग प्रभु यीशु मसीह के सच्चे अनुयायी बन गये हैं. दृढ़ीकरण संस्कार केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक जिम्मेदारी है. आप सभी को प्रभु के बताये मार्ग पर चलना है साथ ही अपने जीवन में संयम, सेवा व सत्य को अपनाना है. साथ ही अपने माता-पिता की सेवा करना, बुजुर्गों का सम्मान करना और समाज में एक आदर्श बन कर रहना आपकी सबसे बड़ी साधना होगी. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर लोरेंस टोप्पो, फादर निरंजन एक्का, फादर कुलदीप खलखो, फादर मोनसन बिलुंग, कल्याण टोप्पो, प्रचारक रफाएल केरकेट्टा, जीवन लकड़ा समेत ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है