पालकोट. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंपापुर पालकोट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर घोड़लता में 108 दिनों से चल रहे हनुमान बीज मंत्र व अन्य मंत्रों का हवन जाप के साथ समापन किया गया. इसके बाद भंडारा का कार्यक्रम हुआ. पंचमुखी हनुमान मंदिर के संस्थापक पुजारी शिवजी महाराज ने कहा कि विश्व में शांति की स्थापना के लिए 108 दिनों तक लगातार हनुमान के विभिन्न मंत्रों का हवन जाप किया गया और विश्व में शांति के लिए भगवान से आराधना की गयी. पहले यह कार्यक्रम 91 दिनों के लिए शुरू किया गया था. लेकिन इसे बढ़ाकर 108 दिनों तक किया गया और कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के साथ किया गया. जिसमें सैकड़ों सनातन धर्मावलंबियों ने अपनी सहभागिता निभायी. वहीं समापन के भंडारा कार्यक्रम का लुफ्त सैकड़ों सनातनियों ने उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है