प्रथम इंटर प्रोविंशियल जेसुइट स्कूल निबंध, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता.
प्रतिनिधि, गुमला
सेंट्रल ज़ोन एजुकेशन ब्यूरो ने रांची जेसुइट प्रांत के तत्वावधान में संत जॉन स्कूल में प्रथम इंटर प्रोविंशियल जेसुइट स्कूल निबंध, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का का आयोजन किया. इस वर्ष की थीम मानवीय उत्कृष्टता की खोज रही. जिसका उद्देश्य छात्रों को अपनी अभिव्यक्ति, चिंतन और संप्रेषण कौशल को विकसित करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना था. साथ ही जेसुइट शिक्षा के समग्र विकास के मूल्यों को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन संत जॉन हिंदी मीडियम स्कूल में हुआ. स्वागत भाषण फादर बिनोद टोप्पो ने किया. उन्होंने कहा आप छात्र भाग्यशाली हैं. आइए, हम सब ज्ञान की प्यास बुझाने के इस सफर में साथ चलें. मुख्य अतिथि सेंट्रल ज़ोन एजुकेशन ब्यूरो के सचिव फादर रंजीत मरांडी ने जेसुइट शिक्षा प्रणाली के उद्देश्य और लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि जेसुइट शिक्षा का उद्देश्य ऐसे व्यक्तित्वों का निर्माण करना है. जिनमें कुशलता, प्रतिबद्धता, करुणा और विवेक का समन्वय हो. शिक्षा का लक्ष्य समग्र विकास के साथ-साथ समाज के वंचित वर्गों को भी आगे बढ़ाना और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है. प्रतियोगिता के अंतर्गत अंग्रेज़ी और हिंदी माध्यम में अलग-अलग कार्यक्रम हुए. संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के एचएम फादर मनोहर खोया ने कहा कि प्रतिभागियों को मौलिकता पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया. किसी भी प्रकार के एआइ या डिजिटल स्रोतों के प्रयोग पर प्रतिबंध रखा गया. यह आयोजन रचनात्मकता, सीखने की भावना और जेसुइट मूल्यों का उत्सव रहा. जिसने विद्यार्थियों में नेतृत्व, अभिव्यक्ति और सामाजिक चेतना की भावना को प्रज्वलित किया.विजेता छात्रों के नाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

