27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गुमला में जंगली हाथी के आंतक से प्रभावित लोगों मिला मुआवजा, विधायक भूषण तिर्की ने की लोगों से ये अपील

अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में हाथी ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया. फसल भी बर्बाद कर दिया है. हाथी से प्रभावित लोगों को विधायक भूषण तिर्की की पहल पर वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि दी गयी.

अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में हाथी ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया. फसल भी बर्बाद कर दिया है. हाथी से प्रभावित लोगों को विधायक भूषण तिर्की की पहल पर वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि दी गयी. जारी प्रखंड के आठ प्रभावित लोगों को एक लाख 20 हजार 960 रुपये की मुआवजा राशि दी गयी है.

विधायक ने कहा कि जारी प्रखंड में हाथी के उत्पात को देखते हुए 60 गांवों में टॉर्च का वितरण किया गया है. ताकि रात को जब हाथी घुसे तो लोग टॉर्च की रोशनी का फायदा उठा सके. वहीं हाथी से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया गया है. विधायक ने कहा है कि अगर हाथी गांव में घुसता है, तो उसे छेड़छाड़ न करे.

वन विभाग को सूचना दें. ताकि विभाग के लोग हाथी को सुरक्षित जंगल में खदेड़ सके. मौके पर गांव के लोगों ने विधायक को कई समस्याओं से भी अवगत कराया. विधायक ने कहा कि समस्या दूर करने की पहल की जा रही है. मौके पर वनपाल अंथोनी लकड़ा, रंजीत सरदार सहित कई लोग थे.

इन लोगों को मुआवजा राशि मिली :

लोहड़ा गांव के रामसीत उरांव को 6480 रुपये, सुखराय उरांव को 5600 रुपये, बितरी गांव के जोसेफ तिर्की को 16400 रुपये, बंडाटोली गांव के भवन लोहरा को 22880 रुपये, मगरूतल्ला गांव के दुखू खेरवार को 21600 रुपये, रूद्रपुर की नातेलिया एक्का को 11120 रुपये, रेगनीटोली के थदेयुस एक्का को 23680 रुपये व रेगनीटोली के तेलेस्फोर एक्का को 13200 रुपये मुआवजा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें