जारी. गुमला जिले के जारी प्रखंड में शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा. न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन व रात के तापमान में भारी अंतर के कारण ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को ठंड का व्यापक असर देखने को मिला. सुबह करीब 10 बजे तक पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी और वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जला कर गाड़ी चलानी पड़ी. इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. ठंड के कारण चौक-चौराहों की रौनक फीकी पड़ गयी है. शाम होते तापमान में तेजी से गिरावट आती है, जिससे छह बजे से पहले ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. इक्का-दुक्का लोग ही जरूरी काम से बाहर नजर आते हैं, जबकि अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहते हैं. कड़ाके की ठंड का असर स्कूली बच्चों में साफ दिख रहा है. सुबह-सुबह स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी हो रही है. लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से चौक-चौराहों पर सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि गरीब, मजदूर, दुकानदार व राहगीर ठंड से राहत पा सकें. प्रखंडवासियों का कहना है कि इस ठंड में अलाव ही उन्हें थोड़ी राहत दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

