22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंद्रग्रहण आज, रात 9.57 बजे से रात 1.27 बजे तक रहेगा प्रभाव

चंद्रग्रहण आज, रात 9.57 बजे से रात 1.27 बजे तक रहेगा प्रभाव

गुमला. आज रविवार (भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा) को खग्रास चंद्रग्रहण लगेगा. यह ग्रहण पूरे भारतवर्ष में दिखायी देगा और यह स्पर्श से लेकर मोक्ष तक देखा जा सकेगा. सूर्य मंदिर चेटर के पुजारी विकास मिश्र बबलू ने बताया कि भारतीय मानक समय के अनुसार ग्रहण रात 9.57 बजे शुरू होगा. ग्रहण का मध्य समय रात 11.49 बजे तथा मोक्ष अभवा ग्रहण की समाप्ति रात्रि 1.27 बजे होगी. उन्होंने बताया कि चंद्रग्रहण के नौ घंटे पूर्व स्नान, चंद्रग्रहण लगने पर पुन: स्नान तथा पुन: मोक्ष के समय स्नान करना चाहिए. सूतक लग जाने पर मंदिर में प्रवेश करना, मूर्ति को स्पर्श करना, भोजन करना, मैथुन क्रिया, यात्रा आदि वर्जित है. इस दौरान बच्चे, वृद्ध व रोगी अत्यावश्यक में पश्याहार ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि भोजन सामग्री जैसे दूध, दही, घी आदि में कुश या तुलसीजल रख देना चाहिए. ग्रहण मोक्ष के बाद पीने का पानी ताजा लेना चाहिए. गर्भवती महिलाएं पेट पर गाय के गोबर का पतला लेप लगा लें. ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इस साल का चंद्रग्रहण कुंभ राशि में लग रहा है. इस चंदग्रहण के प्रभाव से कुछ राशि वाल जातकों को सकारात्मक और कुछ राशि जातकों को नकारात्मक फल मिलेगा. उन्होंने बताया कि ग्रहण के दौरान भागवत गीता, विष्णु सहस्त्रानाम, या रामचरित मानस जैसे पवित्र ग्रंथों का पाठ करना शुभ माना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel