20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साफ सफाई हर नागरिक का कर्तव्य : अमित एक्का

झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन गुमला ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया

गुमला. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन गुमला ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया. जिसके तहत पूरे हवाई अड्डा मैदान को टीम व वॉलिंटियर्स ने श्रमदान कर साफ की. मौके पर संगठन के केंद्रीय संरक्षक एल्विन लकड़ा ने कहा कि हम इंसान हमेशा साफ सफाई वाली जगह पर रहना पसंद करते हैं. पहली बात तो हमें गंदगी फैलाने से बचना चाहिए. यदि गंदगी फैल भी जाये, तो उसे साफ करना भी हमारी नैतिक पहचान होनी चाहिए. अमित एक्का ने कहा कि यह एरोड्रम मैदान में सुबह व शाम लोग शुद्ध वातावरण प्राप्त करने के लिए आते हैं. बच्चे यहां अलग-अलग तरह की खेल खेलते हैं. यदि यहां गंदगी होती रहेगी, तो लोगों को स्वच्छ माहौल नहीं मिल पायेगा. इसलिए इस जगह को संगठन द्वारा साफ किया गया. बल्कि सिर्फ इस जगह पर ही नहीं हम जहां भी रहते हैं. अगल-बगल के पूरे क्षेत्र को साफ सफाई रखने की आवश्यकता है. मौके पर पास्टर सुनील राय, सजीत पन्ना, राम नायक, रवि प्रभाकर तिर्की, अनाबेल मिंज, सरोज बा, वाल्टर खलखो, अमर प्रदीप कुजूर, प्रवीण तिर्की, उत्तम बेक, मोनिका केरकेट्टा, क्रिस्टोफर कुजूर, सुरेश मिंज, जॉनी पन्ना, मसीह गिद्दी, अभिषेक रॉय, नीतीश बाखला, शीतल कुजूर, इमानुएल केरकेट्टा, अमरुजूस, बाखला, अंकित मिंज, मनीष कच्छप, दिव्य टोप्पो, दीपिका बड़ाइक, सुशन्ना बड़ा, कनक लता तिर्की, सुलेखा तिर्की, शांति खाखा, अमन कुजूर, सुनीला टोप्पो, अर्चना तिर्की, अंशु खाखा, नीतू टोप्पो, सुनील टोप्पो, स्वाति टोप्पो, अमोला खाखा, अंशु खाखा, पार्वती कुमारी, सुष्मिता सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel