23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलीसिया जीवन का अंग है : फादर तीमूथियुस

कलीसिया जीवन का अंग है : फादर तीमूथियुस

भरनो. प्रखंड के हरिजन मुहल्ला रोड स्थित बिलीवर्स चर्च का 10वां स्थापना दिवस पर गुरुवार को चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फादर तीमूथियूस टोप्पो अपनी टीम के साथ मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की आराधना व विशेष प्रार्थना के साथ हुई. सबों ने एकसाथ बाइबिल का पाठ किया. मौके पर फादर तीमूथियूस टोप्पो ने कहा कि कलीसिया जीवन का अंग है और इस कलीसिया को प्रभु यीशु लेने आने वाले हैं. इसलिए कलीसिया में अनुशासन, दीनता व नम्रता के साथ पवित्र जीवन बिताये. क्योंकि हम परमेश्वर के इस मंदिर में हैं और इस दिल में प्रभु का निवास होता है. इसलिए दिल को पवित्र रखें. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा बहुत जरूरी है. आप शिक्षित होंगे तो आपका परिवार व समाज शिक्षित होगा. तभी इसका पूर्ण विकास होगा. बिलीवर्स चर्च के फादर नूतन तिग्गा ने चर्च के 10 वर्षों के उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि प्रभु यीशु सभी को प्रेम के संदेश देते हैं. सभी मिलजुल कर अपना जीवन व्यतीत करें. वहीं कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने गीत नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर फादर संतोष केरकेट्टा, नूतन तिग्गा, संजू कुजूर, दिनेश केरकेट्टा, डिकन जोसेफ किंडो, निरंतर सांगा, देवपाल तिर्की, मरियानुस खलखो, अजीत कुजूर, अजीत लकड़ा, जगरनाथ भगत, जेम्स रिचर्ड बड़ा, भास्कर उरांव, सोमारी लकड़ा, सपना बड़ा, किरण तिग्गा, श्रवण, मालती, शांति, मुन्नी, सुंदरी सहित काफी संख्या में विश्वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel