भरनो. भरनो प्रखंड के गाढ़ाटोली बूढ़ीपाठ रोड में बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से नाबालिग किशोर आदित्य मिंज (13) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार आदित्य गांव के अन्य युवकों के साथ ट्रैक्टर पर मजदूरी करने गया था. वे लोग जूरा नदी से बालू लेकर सुकुरहुटू में बन रहे अबुआ आवास में गिराने जा रहे थे, तभी गाढ़ाटोली पुल के पास रास्ते में ट्रैक्टर का डाला पलट गया, जिसके नीचे आदित्य मिंज दब गया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर भाग गया. तब अन्य नाबालिग मजदूरों ने उसे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, परंतु उसकी मौत हो चुकी थी. मां ने बताया कि उसका बेटा घर में बिना बताये सुबह चार बजे निकला है और दोपहर में उसकी मौत की सूचना आयी. अबुआ आवास का भवन बनाने में बाल मजदूरों को काम में लगाया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण आदित्य मिंज की मौत है. भवन बनाने के लिए ट्रैक्टर से बालू लाने के लिए बाल मजदूरों को लगाया गया है. इतनी बड़ी घटना घट गयी. परंतु प्रशासन सोया रहा. सिर्फ पुलिस ने इसे हादसा मान कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि बाल मजदूरी कराना कानून अपराध है. बाल मजदूरों से काम कराने से उसकी मौत हो रही है. इस मामले में जांच हो, ताकि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. पूरे हादसे से मृतक का परिवार अनभिज्ञ रहा. परिवार को पूरे घटना की जानकारी तब मिली, जब उसके बेटे की जान चली गयी. प्रशासन को चाहिए कि मामले की जांच कर इसमें जो दोषी हैं, उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

